बिलावल भुट्टो के बयान के बाद PM मोदी के साथ खड़ा दिखा विपक्ष, पाकिस्तान को देंगे करारा जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिलावल भुट्टो के बयान के बाद PM मोदी के साथ खड़ा दिखा विपक्ष, पाकिस्तान को देंगे करारा जवाब

पाकिस्तानी के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल बिलावल भुट्टो ने

पाकिस्तानी के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल बिलावल भुट्टो ने पीएम मोदी के खिलाफ बयान दिया है।  जिसेक बाद से ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ पूरा विपक्ष खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है।
 
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सहित कांग्रेस के दूसरे नेता व कई अन्य विपक्षी दलों ने भी बिलावल के बयान पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने पाकिस्तान पर हमला बोला। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलावल भुट्टो के बयान को लेकर निंदा करते हुए कहा देश के प्रधानमंत्री के संबंध में ऐसा बयान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसका करारा जवाब दिया जाना चाहिए। हम सब देश के प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं। वहीं कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बिलावल के बयान को अशोभनीय बताया है। कांग्रेस नेता ने कहा है कि बिलावल भुट्टो को 1971 के युद्ध की याद  दिलाई  उन्होंने कहा कि बिलावल भुट्टो भारतीय शौर्य को याद रखें।  कश्मीर का एक-एक इंच हमारा है और हम पीओके को भी लेकर रहेंगे। 
मुस्लिम संगठनों ने जताई आपत्ति
अजमेर दरगाह के हजरत सैयद ने भी बिलावल भुट्टो के बयान पर सख्त ऐतराज जताते हुए कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तुलना में भारत में मुसलमान ज्यादा सुरक्षित हैं। बता दें कि अन्य मुस्लिम संगठनों ने भी बिलावल के बयान पर आपत्ति दर्ज की है। वहीं पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए भारत के प्रधानमंत्री के खिलाफ कुछ भी गलत न बोलने की सलाह दी है। 
केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान
वहीं  केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पाकिस्तान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को पनाह देने वाला देश है।  पाकिस्तान  बिलावल ने ऐसे बयान देकर अपनी मानसिकता दिखाई है। उन्होंने दर्शा दिया कि उनकी सोच बेहद गंदी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।