मप्र में चुनाव प्रचार थमा : दिग्गज नेताओं ने विरोधियों पर छोड़े तीखे तीर  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मप्र में चुनाव प्रचार थमा : दिग्गज नेताओं ने विरोधियों पर छोड़े तीखे तीर 

NULL

भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा के 28 नवंबर को होने वाले चुनाव में मतदाताओं को अपने पक्ष में प्रभावित करने के लिए सत्तारुढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों का धुंआधार चुनाव प्रचार सोमवार शाम को थम गया। प्रचार के अंतिम दौर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित विभिन्न दिग्गज नेताओं ने अपने विरोधियों पर तीखे तीर छोड़ने में कोई कोताही नहीं की। भाजपा ने प्रदेश की सत्ता में लगातार चौथी बार वापसी के लिये ‘मामा‘ के नाम से लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपना मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया है। इसके विपरीत कांग्रेस ने फिलहाल इस पद के लिये अपना कोई चेहरा घोषित करने से परहेज किया है।

शिवराज दिसंबर 2005 से लगातार प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं और भाजपा 2008 और 2013 का चुनाव उनके नेतृत्व में मध्यप्रदेश फतह कर चुकी है। वर्ष 2003 का चुनाव भाजपा ने अपनी भगवा नेता उमा भारती के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में जीता था। पिछले दिनों प्रदेश में चुनाव प्रचार अभियान में प्रधानमंत्री मोदी 10 आमसभाओं को सम्बोधित कर चुके हैं। चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में उन्होने गांधी परिवार पर निशाना साधा। उन्होंने राजनीति से संबंध नहीं रखने वाले अपने माता-पिता को विपक्ष द्वारा राजनीति में घसीटने का आरोप लगाया और इसके लिये राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया। कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के तहत प्रदेश में 15 से अधिक सभाएं और रोड शो किये।

प्रचार के अंतिम दौर में राहुल ने भी मोदी पर आरोप लगाया कि मुद्दा विहीन भाजपा ने उनके परिवार के लोगों का नाम राजनीति में घसीटा। तीन दिन पहले इन्दौर में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने रुपये की गिरती कीमत की तुलना मोदी की माता जी की बढ़ती उम्र से की। इस पर उन्हें भाजपा के कोप का सामना करना पड़ा और मोदी ने आमसभा में कांग्रेस को फटकारते हुए कहा कि उनकी मां को राजनीति में घसीटा जा रहा है।

मोदी ने रविवार को विदिशा में कांग्रेस अध्यक्ष सहित पार्टी नेताओं पर बरसते हुए उनके परिवार को चुनावी लड़ाई में बीच में लाने के लिये लताड़ा। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता सहित कई पीढ़ियों के लोगों का राजनीति से कोई संबंध नहीं रहा है जबकि कांग्रेस अध्यक्ष के परिवार के लोग राजनीति और दल में शीर्षस्थ पदों पर रहे हैं, इसलिये लोकतंत्र में उनकी जवाबदेही भी है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी चुनाव प्रचार के दौरान प्रदेश में अपना डेरा जमाया और कई आमसभाएं और रोड शो किये। अंत में प्रदेश के अशोक नगर में एक रोड शो के दौरान वह गिर भी पड़े लेकिन उनको कोई चोट नहीं लगी। पिछलों दिनों प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का एक कथित वीडियो भी वायरल हुआ और प्रचार के दौरान इसकी चर्चा भी खूब हुई ।

वीडियो में कमलनाथ कुछ मुस्लिम नेताओं से मुस्लिम बहुल इलाकों में अधिक मतदान कराने की बात करते हुए दिखाई दे रहे थे। भाजपा ने इस वीडियो में एक समुदाय विषेश के मत लेने के आग्रह पर कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए उन पर लोकतंत्र का अपमान करने का आरोप लगाया। मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी आमसभाओं में कमलनाथ पर एक समुदाय विशेष के वोट लेने के आग्रह करने पर तीखी आलोचना की।

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने भोपाल में एक आमसभा में कहा, ‘‘कमलनाथ कहते हैं कि उनको एससी एसटी वोट नहीं चाहिये।’’ योगी ने कहा, ‘‘कमलनाथ जी आपको ये अली मुबारक, हमारे लिए बजरंगबली पर्याप्त होंगे।’’ भाजपा ‘‘अबकी बार दो सौ पार’’ का नारा नारा देकर कार्यकर्ताओं में उत्साह भर रही है। प्रदेश में कई विधानसभा सीटों पर इस बाद रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। जनता भी मौन साधे हुए हैं और अपने मन की बात किसी को जाहिर नहीं कर रही है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की परम्परागत सीट बुधनी से उन्हें इस दफा मुकाबला देने कांग्रेस के पूर्व केन्द्रीय मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव मैदान में खड़े हो गये हैं। बढ़ती उम्र के आधार पर भाजपा के टिकट से वंचित किये गये पूर्व केन्द्रीय मंत्री सरताज सिंह भाजपा छोड़ कर होशंगाबाद सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर भाजपा के मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष डॉ सीतासरण शर्मा के खिलाफ ताल ठोंक रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।