9 दिसंबरको अरूणाचल प्रदेश के तवांग में हुई हिंसक घटना ने यह व्यक्त कर दिया है कि चीन अपनी करतूतों से बाज आने वाला नहीं है। इस पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में भारत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि चीन हमेशा हमारे देश के साथ आक्रामक रूख रखता है इसके बावजूद भी मोदी ड्रैगन के साथ आयात-निर्यात पर जोर दे रहे है। पीएम साहब अपनी आंखों में दोस्ती का चश्मा निकालों। कब आप चीन को लाल आंखे दिखाओगे।
मोदी जी चीन को कब तक करेंगे बर्दाश
चौधरी ने सदन में शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए एक अंग्रेजी अखबार की खबर का हवाला देते हुए कहा कि पिछले दिनों दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में साइबर हमला चीन से होने का दावा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अखबार में यह भी लिखा गया है कि जब हमारे सीमा क्षेत्र में झड़प होती है तो भारत सरकार उसे ‘लाल आंखें’ दिखाने के बजाय पड़ोसी देश के साथ आयात बढ़ाती है। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार की मंशा क्या है। हम चाहते हैं कि सरकार इस बाबत सदन में एक श्वेतपत्र प्रस्तुत करे।’’
चौधरी ने कहा कि अमेरिका के साथ भारत के व्यापार में गिरावट आ रही है लेकिन चीन के साथ कारोबार कर उसे फायदा पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘जब चीन की सरकार हिंदुस्तान को तबाह करने की कोशिश कर रही है तो चीन की मदद करने की क्या जरूरत है? हम सरकार से पूछना चाहते हैं।’’ चौधरी ने यह भी प्रश्न किया ‘‘ हमारे प्रधानमंत्री चीन को लाल आंखें कब दिखाएंगे?’’