अजय मिश्रा और निलंबन वापसी के मुद्दों पर विपक्ष ने किया हंगामा, स्थगित हुई दोनों सदनों की बैठक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अजय मिश्रा और निलंबन वापसी के मुद्दों पर विपक्ष ने किया हंगामा, स्थगित हुई दोनों सदनों की बैठक

12 सदस्यों का निलंबन वापस और अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग पर विपक्ष का हंगामा, दोपहर दो

राज्यसभा में 12 सदस्यों का निलंबन वापस लेने की मांग कर रहे विपक्षी सदस्यों के हंगामे की वजह से को बैठक शुरू होने के करीब दस मिनट बाद ही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं दूसरी तरफ लखीमपुर हिंसा मुद्दे पर अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग पर हुए हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही भी दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
12 सदस्यों का निलंबन रद्द की मांग पर अड़ा विपक्ष 
उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए। उन्होंने सूचित किया कि कुछ सदस्यों की ओर से उन्हें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए नियत कामकाज स्थगित करने के अनुरोध वाले नोटिस मिले हैं जिन्हें उन्होंने स्वीकार नहीं किया है। इसके बाद उन्होंने शून्यकाल शुरू करने को कहा। इसी बीच विपक्षी सदस्यों ने 12 सदस्यों का निलंबन रद्द किए जाने की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष के कुछ सदस्यों ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ को बर्खास्त करने की मांग भी उठाई।
हंगामे के कारण शून्यकाल हुआ बाधित 
सभापति ने सदस्यों से शांत रहने और शून्यकाल चलने देने की अपील की लेकिन सदन में व्यवस्था बनते न देख उन्होंने 11 बज कर दस मिनट पर बैठक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले सभापति ने विजय दिवस के 50 साल पूरे होने पर 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहादत देने वाले भारतीय सशस्त्र बलों के जवानों के पराक्रम और बलिदान को याद किया और कहा कि उन्होंने दमनकारी ताकतों का पूरे साहस के साथ मुकाबला किया जिसके बाद बांग्लादेश अस्तित्व में आया। नायडू ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच बहुत ही अच्छे संबंध हैं और वह इन रिश्तों के उत्तरोत्तर बढ़ने की कामना करते हैं।
अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग पर लोकसभा में हुआ जमकर हंगामा 
लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर लोक सभा में जमकर हंगामा हुआ। प्रश्नकाल के दौरान जब लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को प्रश्न पूछने का मौका दिया तो उन्होंने लखमीपुर हिंसा के मामले में अजय मिश्रा पर निशाना साधना शुरू कर दिया। स्पीकर लगातार उनसे प्रश्न पूछने की अपील करते रहे।
सदन तख्तियां लहराने और नारे लगाने के लिए नहीं: ओम बिरला  
इसके साथ ही हंगामा करने वाले सांसदों को फटकार लगाते हुए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सदन तख्तियां लहराने और नारे लगाने के लिए नहीं है। इस दौरान ओम बिरला लगातार ये भी कहते रहे कि सभी विषयों को उठाने का मौका दिया जाएगा लेकिन प्रश्नकाल तो चलने दीजिए। स्पीकर की अपील को अनसुना करते हुए विरोधी दलों के सांसद अजय मिश्रा और लखीमपुर कांड को लेकर नारेबाजी करते रहे, तख्तियां लहराते रहे। इस हंगामे और नारेबाजी को देखते हुए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

दिल्ली से लखनऊ तक अजय मिश्रा के बर्खास्त की मांग को लेकर संग्राम, UP विधानसभा में विपक्ष ने किया हंगामा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।