ओमीक्रॉन बरपा रहा कहर, देश में 200 तक पहुंचा मरीजों का आंकड़ा, रफ्तार की चपेट में आए महाराष्ट्र-दिल्ली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ओमीक्रॉन बरपा रहा कहर, देश में 200 तक पहुंचा मरीजों का आंकड़ा, रफ्तार की चपेट में आए महाराष्ट्र-दिल्ली

नया वेरिएंट ओमीक्रॉन भारत में लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए

नया वेरिएंट ओमीक्रॉन भारत में लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि अब देश में ओमीक्रॉन से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 200 तक पहुंच गया है। वहीं राहत की खबर यह भी है कि देश में कोरोना वायरस के मामलों में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई है। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस महामारी के सिर्फ 5 हजार तीन सौ 26 मामले दर्ज हुए हैं। वहीं अगर बात करें ओमीक्रॉन की तो इस वक्त महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं।  
देश में 12 राज्यों तक पहुंचा ओमीक्रॉन वेरिएंट 
राजधानी दिल्ली में 54 मामले सामने आ चुके हैं, यानी हर 4 में से 1 मरीज दिल्ली में ही मिल रहा है। बताते चलें कि सभी 200 में से 77 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में भी ओमीक्रॉन के  54 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, तेलंगाना में 20 मामले, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15 और गुजरात में 14 ओमीक्रॉन के मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश के 12 राज्यों में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट पहुंच चुका है।
अमेरिका में ओमीक्रॉन से हुई पहली मौत, WHO ने कही यह बात 
वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस ने कहा कि कोरोना वायरस का नया ओमीक्रॉन वेरिएंट डेल्टा स्वरुप की तुलना में तेजी से फैल रहा है और पहले से ही टीका लगवा चुके लोगों या कोविड 19 बीमारी से उबर चुके लोगों में संक्रमण तेजी से पैदा कर रहा है। इस बीच अमेरिका के टेक्सास में ओमीक्रॉन से पहली मौत हुई है। यहां आने वाले नए कोरोना मरीजों में से 73 फीसदी ओमीक्रॉन संक्रमित है। सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (सीडीसी) ने बताया कि अमेरिका ने महज एक हफ्ते में ही ओमीक्रॉन के मामलों में 6 गुना बढ़ोतरी हुई है।

ओमीक्रॉन को डेल्टा से कम ‘भयावह’ समझना मूर्खता, WHO ने कहा- ‘सेलिब्रेशन कैंसिल, जिंदगी कैंसिल होने से बेहतर’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।