Omicron : नए वैरिएंट चपेट में आई साढ़े तीन वर्षीय बच्ची, मुंबई में रैलियों-जुलूस पर पाबंदी, अब तक 32 केस मिले - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Omicron : नए वैरिएंट चपेट में आई साढ़े तीन वर्षीय बच्ची, मुंबई में रैलियों-जुलूस पर पाबंदी, अब तक 32 केस मिले

अब तक भारत में संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 32 हो चुकी है। पुणे जिले में साढ़े

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर लोगों में चिंता का विषय बन गए है।  अब तक भारत में संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 32 हो चुकी है। पुणे जिले में साढ़े तीन वर्षीय बच्ची समेत महाराष्ट्र में ओमीक्रोन स्वरूप के सात नये मामले सामने आए हैं। यह बच्ची कोविड-19 के इस नए स्वरूप से संक्रमित देश की सबसे कम उम्र की मरीज हो सकती है। सात नए मामलों में से चार पुणे जिले से हैं और ये सभी भारतीय मूल की नाइजीरिया से आयी तीन महिलाओं के संपर्क में आए थे जिनमें पहले इस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। गुजरात में भी ओमीक्रोन के दो नए मामले सामने आए हैं।
 रैलियों और प्रदर्शन पर लगी रोक 
पुलिस ने शुक्रवार को मुंबई आयुक्तालय क्षेत्र में आपराधिक दंड संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू कर दी, जिससे अगले दो दिनों में रैलियों और प्रदर्शन पर रोक लग गयी है।एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस उपायुक्त (अभियान) द्वारा जारी आदेश शनिवार और रविवार को 48 घंटों तक लागू रहेगा।
उल्लंघनकर्ताओं को कानूनी प्रावधानों के तहत सजा दी जाएगी
उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 के नए ओमीक्रोन स्वरूप से मानव जीवन को होने वाले खतरे के साथ ही अमरावती, मालेगांव और नांदेड़ में हुई हिंसा की पृष्ठभूमि में कानून एवं व्यवस्था बहाल रखने के लिए इसे जारी किया गया है।’’आदेश में कहा गया है कि उल्लंघनकर्ताओं को भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत सजा दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।