देश में बढ़ रहे है ओमिक्रॉन के केस, कल PM मोदी कोरोना की स्थिति को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देश में बढ़ रहे है ओमिक्रॉन के केस, कल PM मोदी कोरोना की स्थिति को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को एक बड़ी बैठक करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी कोरोना की स्थिति को लेकर

देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। अब तक ओमिक्रॉन (Omicron) देश में 14 राज्यों में 213 केस सामने आ चुके हैं। नए संक्रमण को लेकर केंद्र और राज्य सरकार एक्शन में है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को एक बड़ी बैठक करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा करेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी उपडेट के अनुसार, ओमीक्रॉन के 57 मामलों के साथ दिल्ली इस लिस्ट में टॉप है। वहीं महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है।
जानिए किस राज्य में है कितने केस 
दिल्ली के 57 ओमिक्रॉन मरीजों में से 17 अब ठीक हो चुके हैं। वहीं, महाराष्ट्र में 54 मामलों में से 28 लोग अब स्वस्थ हो गए हैं। इन दोनों के बाद तेलंगाना सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन केसों के मामले में तीसरे नंबर पर है। यहां 24 ओमिक्रॉन संक्रमित हैं, जिनमें से किसी को भी अभी छुट्टी नहीं मिली है।  इसके अलावा कर्नाटक में ओमिक्रॉन के 19, राजस्थान में 18, केरल में 15, गुजरात में 14, जम्मू-कश्मीर में 3, ओडिशा में 2, उत्तर प्रदेश में 2, आंध्र प्रदेश में 1, चंडीगढ़ में 1, लद्दाख में 1, तमिलाडु में 1 और पश्चिम बंगाल में भी 1 मामले दर्ज किए गए हैं।
बता दें कि केंद्र सरकार ने मंगलवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सतर्क करते हुए कहा कि कोरोना वायरस का ओमीक्रॉन वैरिएंट डेल्टा की तुलना में कम से कम तीन गुना अधिक संक्रामक है और आपातकालीन संचालन केंद्रों को सक्रिय किए जाने के साथ ही जिला एवं स्थानीय स्तर पर सख्त एवं त्वरित रोकथाम कार्रवाई की जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।