भारत में अब Twitter का कौन-सा नया Feature लाएंगे एलन मस्क ?, ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए तय हुए दाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत में अब Twitter का कौन-सा नया Feature लाएंगे एलन मस्क ?, ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए तय हुए दाम

ट्विटर जब से एलन मस्क के हाथों में गया है जभी से ट्विटर से जुड़ें विवाद सामबे आ

ट्विटर जब से एलन मस्क के हाथों में गया है जभी से ट्विटर से जुड़ें विवाद सामबे आ रहे है। ऐसे ही हालही में ट्विटर की तरफ से ऐलान किया गया था कि ट्विटर ब्लू के लिए जनता को भुगतान करना होगा और अब इस भुगतान कि कीमत भारत के तय कर दी गई है। यानि कि अब आपको ट्विटर चलने के लिए भुगतान करना होगा। बता दें ट्विटर ने भारत में भी सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू कर दी। 
1675926710 untitled project (15)
अब ट्विटर चलाना पड़ेगा महंगा 
भारत में ट्विटर ब्लू  सर्विस के लिए कीमत 650 रुपए प्रति माह तय कि गई है। यूजर्स को ट्विटर ब्लू के लिए 650 रुपए प्रति महीना चुकाना होगा। जबकि मोबाइल यूजर्स के लिए यह 900 रुपए प्रति महीना होगी। दरअसल, एलन मस्क ने पिछले साल 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा था। इसके बाद से उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म में काफी बदलाव किए हैं। एलन मस्क ने पिछले दिनों ट्विटर ब्लू सर्विस का भी ऐलान किया था। 
1675926803 untitled project (16)
भारत में शुरू हुआ ट्विटर ब्लू
बता दें अब  ट्विटर की कुछ अतिरिक्त सेवाओं के लिए आपको चार्ज देना होगा। ऐसे ही ट्विटर ने पिछले दिनों अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जापान समेत कुछ देशों में  ट्विटर ब्लू  सेवा शुरू की थी, इन देशों में ट्विटर का ब्लू सब्सक्रिप्शन का चार्ज वेब यूजर्स के लिए 8 डॉलर प्रति महीने है। इतना ही नहीं ट्विटर 3 डॉलर ज्यादा एंड्रॉयड यूजर्स से चार्ज करके गूगल को कमीशन देगा। वहीं, भारत में अब इस सेवा की शुरुआत हो गई है। बताया जा रहा है कि भारत में ट्विटर ब्लू  सर्विस लेने के लिए वेब यूजर्स को 650 रुपए प्रति महीना, जबकि  मोबाइल यूजर्स के लिए इसका चार्ज 900 रुपए प्रति महीना है। देखा जाए तो ट्विटर के लिए अब यूजर्स को महीने के हिसाब से भुगतान करना होगा जो आने वाले समय में जनता के लिए परेशानी बन सकता है, क्योंकि अब तक जनता ट्विटर को मुफ्त में प्रयोग करती आ रही है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।