BJP ही नहीं NDA के प्रवक्ता एक सुर में बोलें - कार्यशाला में मिले खास Tips - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BJP ही नहीं NDA के प्रवक्ता एक सुर में बोलें – कार्यशाला में मिले खास Tips

विपक्षी दलों की घेराबंदी के बीच बीजेपी लगातार अपने राष्ट्रीय और राज्य स्तर के प्रवक्ताओं के लिए मीडिया

विपक्षी दलों की घेराबंदी के बीच बीजेपी लगातार अपने राष्ट्रीय और राज्य स्तर के प्रवक्ताओं के लिए मीडिया वर्कशॉप का आयोजन कर रही है।
बीजेपी ने NDA में शामिल सभी घटक दलों के प्रवक्ताओं के लिए मीडिया वर्कशॉप का किया आयोजन 
लेकिन, इस बार लोकसभा चुनाव की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने शुक्रवार को एनडीए में शामिल सभी घटक दलों के प्रवक्ताओं के लिए मीडिया वर्कशॉप का आयोजन किया, ताकि बीजेपी ही नहीं बल्कि एनडीए के सभी घटक दलों के प्रवक्ताओं के लिए मीडिया वर्कशॉप का आयोजन किया जा सके। खास बात ये रही कि सभी ने एक स्वर में मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचने का काम करें और विपक्षी दलों पर भी अकाट्य तर्कों से विपक्षी दलों पर हमला बोलें।
संसद भवन स्थित पार्लियामेंट एनेक्सी में शुक्रवार को बीजेपी समेत एनडीए में शामिल सभी सहयोगी दलों के प्रवक्ताओं के लिए एक मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मीडिया वर्कशॉप की शुरुआत स्मृति ईरानी के भाषण और समापन जेपी नड्डा के भाषण से हुआ
दिनभर चली मीडिया वर्कशॉप की शुरुआत केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के भाषण से हुई और समापन बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के भाषण से हुआ।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अलावा अनुराग ठाकुर और रविशंकर प्रसाद समेत सरकार के कई अन्य मंत्रियों और दिग्गज बीजेपी नेताओं ने भी अलग-अलग सत्रों के दौरान एनडीए प्रवक्ताओं को टिप्स दिए।
घटक दलों के नेताओं ने वर्कशॉप में रखी अपनी-अपनी बात 
सहयोगी दलों के नेताओं की बात करें तो केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, चिराग पासवान और संजय निषाद सहित कई अन्य घटक दलों के नेताओं ने भी इस वर्कशॉप में अपनी-अपनी बात रखी।
इस एकदिवसीय मीडिया वर्कशॉप का मकसद बीजेपी के साथ-साथ सभी सहयोगी दलों की मीडिया टीम और उनके प्रवक्ताओं को सक्रिय करना है ताकि सभी जोरशोर से चुनावी अभियान में जुट जाएं और मीडिया के जरिए एक सुर में जनता तक अपनी बात पहुंचाएं।
सभी दलों की मीडिया टीमों के बीच आपसी समन्वय बढ़ाना
इस बैठक का उद्देश्य सभी दलों की मीडिया टीमों के बीच आपसी समन्वय बढ़ाना भी है ताकि यह गठबंधन सिर्फ टिकट वितरण और चुनाव लड़ने तक सीमित न रहे. इसमें सोशल मीडिया का अधिकतम उपयोग कैसे किया जाए इसके टिप्स भी दिए गए।
नमो एप को डाउनलोड कर इसके प्रचार-प्रसार की बात भी कही गई
नमो एप को डाउनलोड कर इसके प्रचार-प्रसार की बात भी कही गई। सोशल मीडिया के साथ-साथ प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक जैसी मेनस्ट्रीम मीडिया में विपक्ष के नैरेटिव को कैसे काउंटर किया जाए और अपनी बात को कैसे रखा जाए, इसे लेकर भी टिप्स दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।