X पर नहीं दिखेगा एक भी Ad ,2 नए प्लान हुए लॉन्च - Punjab Kesari
Girl in a jacket

x पर नहीं दिखेगा एक भी Ad ,2 नए प्लान हुए लॉन्च

elon musk ने x के लिए फिर दो नए प्लान्स का एलान किया है , वैसे तो x ( ट्विटर) के ceo बनने के बाद से ही elon musk लगातर नए फीचर्स और कई नए प्लान्स लेकर आ चुके है , हाल ही में x के ios यूजर के लिए ऑडियो वीडियो कालिंग का फीचर लेकर आये थे।
कुछ समय पहले एक्स प्रीमियम प्लान की शुरुआत हुई थी , जिसमे 900 रूपये के भुगतान पे यूजर को ब्लू टिक मिलता है और कई अलग फीचर समेत लिमिटेड Ads भी दिखाई देते हैं.
अब और नए 2 प्लान को elon musk ने लॉन्च किया है, जिससे लोगो को और नयी सुभिधाये मिलेगी। एक Ads फ्री प्लान और दूसरा Ads सपोर्टेड प्लान है , जिन्हे कंपनी ने प्रीमियम प्लस और बेसिक नाम से लॉन्च किया है.
musk 1

 

अब नहीं दिखेगा ad

एक्स primium plus के तहत सभी सुभिधाओ के साथ आपको कोई भी Ad ‘फॉर यू’ और ‘फोल्लोविंग’ में नहीं दिखने वाला , इसका मतलब है की यह प्लान Ads फ्री है। अब आपके मन में सवाल होगा की आखिर इस प्लान के लिए आपको कितने पैसे देने होंगे तो बता दे इसके लिए आपको 13,600 रूपये सालाना देंगे होंगे और इस प्लान का मंथली कॉस्ट 1,300 रुपये है.
अब बात करे Basic plan की तो इसमें लिमिटेड सुविधाएं ही मिलेंगी और ब्लू चेकमार्क, क्रिएटर्स टूल्स आदि का सपोर्ट इसमें नहीं मिलेग। इसी के साथ यह प्लान Ads free नहीं है इसमें पुरे ad दिखेंगे। इस प्लान का कॉस्ट 2590.48 रुपये सालाना और मंथली 243.75 रुपये है।
primium प्लस और Basic plan सिर्फ वेब वर्जन के लिए ही है।
new 1
क्या है अंतर ?
एक्स प्रीमियम प्लान और primium plus प्लान में केवल यही अंतर है की primium प्लस प्लान में कोई भी Ad नहीं दिखेगा.
भारत में प्रीमियम प्लान का मोबाइल पे कॉस्ट 900 रुपये और वेब पर 650 रुपये महीना है, इसमें यूजर क्रिएटर्स प्रोग्राम का भी प्रयोग कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।