कोई भी कारण आतंकवाद को सही नहीं ठहरा सकता, भारत में बोले UN महासचिव गुतारेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोई भी कारण आतंकवाद को सही नहीं ठहरा सकता, भारत में बोले UN महासचिव गुतारेस

महासचिव गुतारेस ने कहा, ‘मानवाधिकार परिषद का एक निर्वाचित सदस्य होने के नाते भारत पर वैश्विक मानवाधिकारों को

संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के महासचिव एंतोनियो गुतारेस (António Guterres) के तीन दिवसीय भारत दौरे का आज दूसरा दिन है। एंतोनियो गुतारेस ने आज मुंबई में 26/11 आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को ताज होटल के स्मारक संग्रहालय में श्रद्धांजलि दी। 
इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं पीड़ितों को श्रद्धांजलि देना चाहता हूं। वे हमारी दुनिया के हीरो हैं। मैं उनके परिवारों, उनके दोस्तों, भारत के लोगों और दुनिया के अन्य हिस्सों के उन सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने मुंबई में अपनी जान गंवाई।
यूएन महासचिव ने कहा, कोई भी कारण आतंकवाद को सही नहीं ठहरा सकता। आज की दुनिया में इसका कोई स्थान नहीं है। यहां इतिहास की सबसे बर्बरता वाली आतंकवादी घटनाओं में से एक घटी जिसमें 166 लोगों ने अपनी जान गंवाई। आतंकवाद से लड़ना हर देश के लिए वैश्विक प्राथमिकता होनी चाहिए और आतंकवाद से लड़ना संयुक्त राष्ट्र के लिए एक केंद्रीय प्राथमिकता है। 
भारत पर अल्पसंख्यक के अधिकारों की रक्षा करने की जिम्मेदारी
इसके अलावा यूएन महासचिव ने IIT बॉम्बे के छात्रों को संबोधित किया। गुतारेस ने कहा, ‘मानवाधिकार परिषद का एक निर्वाचित सदस्य होने के नाते भारत पर वैश्विक मानवाधिकारों को आकार देने और अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्यों समेत सभी व्यक्तियों के अधिकारों की रक्षा करने और इन्हें बढ़ावा देने की जिम्मेदारी है।’ 
उन्होंने कहा, ‘बहुलता का भारतीय मॉडल एक सरल लेकिन गहरी समझ पर आधारित है। विविधता एक ऐसी खूबी है जो आपके देश को मजबूत बनाती है। यह समझ रखना हर भारतीय का जन्मसिद्ध अधिकार है, लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है। इसे हर दिन बेहतर, मजबूत बनाना चाहिए।’
उन्होंने कहा, ‘महात्मा गांधी के मूल्यों को अपनाकर, सभी लोगों विशेष रूप से सबसे कमजोर वर्ग के लोगों के अधिकारों तथा सम्मान को सुरक्षित व बरकरार रखकर, समावेश के लिए ठोस कदम उठाकर, बहु-सांस्कृतिक, बहु-धार्मिक और बहु-जातीय समाजों के विशाल मूल्य और योगदान को पहचान कर, और अभद्र बयानबाजी की निंदा करके ऐसा किया जा सकता है।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।