नीतीश कुमार दिल्ली में सदैव अटल पहुंचे, सुशील मोदी ने कहा- नीतीश जो हैं, वह भाजपा की देन... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नीतीश कुमार दिल्ली में सदैव अटल पहुंचे, सुशील मोदी ने कहा- नीतीश जो हैं, वह भाजपा की देन…

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने दिल्ली पहुंचे। अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक सदैव अटल पर नीतीश कुमार ने पुष्प अर्पित कर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा।
दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री के मंत्रिमंडल के सदस्य रह चुके नीतीश कुमार ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से कहा कि उनके अंतिम संस्कार में हम यहां मौजूद थे। बीच में कोरोना का दौर आ गया। आज फिर मौका मिला तो हम आए हैं। उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी को हम भूल नहीं सकते हैं। इधर, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आज नीतीश कुमार जो भी कुछ हैं, वह अटल जी और भाजपा की देन है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी बनाम आडवाणी, नरेंद्र मोदी बनाम अटल बिहारी करने का प्रयास करते हैं। लेकिन, इसमें वे कभी सफल नहीं होंगे।
सुशील मोदी ने कहा कि जब वे वाजपेयी और आडवाणी की प्रशंसा करते हैं तो उनके मन में श्रद्धा कम, भाजपा में विभाजन का प्रयास ज्यादा रहता है। आडवाणी को जब पीएम कैंडिडेट बनाया गया था तो सबसे ज्यादा विरोध करने वाले नीतीश थे और आज उनके सबसे बड़े समर्थक बन गए हैं। उन्होंने कहा कि अटल जी की परंपरा को प्रधानमंत्री निभा रहे हैं। अटल और मोदी अलग – अलग नहीं हैं। सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश आज जो कुछ भी हैं उसमें भाजपा और अटल जी का सबसे बड़ा योगदान है। अटल जी का व्यक्तिव बहुत बड़ा था, दलों से ऊपर था, वे अजातशत्रु थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।