नीतीश सीएम बनने लायक तो है नहीं, बनना चाहते है देश के पीएम........ पल्टूबाज का करियर खत्म, गिरिराज का कटाक्ष - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नीतीश सीएम बनने लायक तो है नहीं, बनना चाहते है देश के पीएम…….. पल्टूबाज का करियर खत्म, गिरिराज का कटाक्ष

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने सोमवार को नीतीश कुमार

देश के लोकसभा चुनाव में पीएम पद के लिए उम्मीदावार को लेकर अन्य विपक्षी दल खूब दांव पेच लगा रहे हैं। इसी सियासी दावपेच को लेकर केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने औपचारिक तौर से बिहार के मुख्यंमत्री नीतीश कुमार पर तीखा वार करते हुए कहा कि वह अभी बिहार के सीएम बनने लायक तो है नहीं और उन्होंने बिहार में विकास की गति को 4G तक नहीं पहुंचा पाए और वह पीएम बनने का सपना देख रहे हैं। गिरिराज सिंह ने कटाक्ष करते हुए कि वह अकेले ऐसे सीएम बने जिन्होंने मुख्यमंत्री पद के लिए आठ बार शपथ ली लेकिन वह एक असफल नेता है और सदैव अन्य पार्टीयों के सहारे से ही राजनीतिक  नाव को डूबने से बचा रहे हैं।  
भाजपा राजद के साथ नीतिगत कारणों से नहीं जा सकती
Giriraj Singh And Asaduddin Owaisi Statement On Claims Of Shivling Found  During Gyanvapi Masjid Survey | Politics On Gyanvapi: ज्ञानवापी मस्जिद को  लेकर सियासत तेज, गिरिराज सिंह ने ओवैसी को कानून याद
 मिली जानकारी के मुताबिक गोपालगंज में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के ‘फायर ब्रांड’ नेता माने जाने वाले सिंह ने कहा कि 2017 में भाजपा के पास दो ही रास्ते थे कि या तो नीतीश के साथ सरकार बना लें या फिर नए चुनाव में धकेल देते।भाजपा राजद के साथ नीतिगत कारणों से नहीं जा सकती। नीतीश के लिए कोई अंतर नहीं पड़ता। जब घुंघरू बांध ही लिया तो कहीं भी जा सकते हैं।उन्होंने साफ लहजे में कहा कि नीतीश कुमार को पीएम बनने के लिए उनके कई मंत्री पूजा नहीं कर रहे हैं। ये पूजा तेजस्वी यादव को सीएम बनने के लिए हो रही है। 
नीतीश का राजनीति में शरू हो गया उल्टा सफर- नीतीश
नीतीश कुमार बली का बकरा बनेंगे, वह न इधर का रहेंगे न उधर का रहेंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को भाजपा ने ही पहली बार मुख्यमंत्री बनाया, भाजपा के पास उस समय 63 एमएलए थे, जबकि जदयू के पास 36 एमएलए थे। पहला भी और अंतिम भी भाजपा ने ही मुख्यमंत्री बनाया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने ईमानदारी से संख्या बल को नहीं देखकर, जो कहा उसे किया । उन्होंने दावा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार जीवन में अंतिम बार मुख्यमंत्री हैं, आगे नहीं बनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।