केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ( Union Transport Minister Nitin Gadkari ) अक्सर अपने बयानों को लेकर मीडिया में चर्चा का विषय बने रहते हैं। शनिवार को अपने गृह नगर नागपुर में उद्यमियों की एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसी को भी यूज एंड थ्रो की दौड़ में शामिल नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति पराजित होता है तो खत्म नहीं होता लेकिन जब वह हार मान लेता है तो खत्म हो जाता है।
हाल में बीजेपी के संसदीय बोर्ड से हटाए जाने को लेकर चर्चा में रहे नितिन गडकरी ने कहा, ”इसलिए, किसी को भी ‘इस्तेमाल करो फेको’ की दौर में नहीं शामिल होना चाहिए। अच्छे दिन हों या बुरे दिन, जब एक बार किसी का हाथ थाम लें, उसे थामें रहें। उगते सूरज की पूजा न करें।”
मर जाऊंगा लेकिन कांग्रेस…
गडकरी ने एक छात्र नेता के रूप में अपने दिनों को याद किया जब कांग्रेस नेता श्रीकांत जिचकर ने उन्हें बेहतर भविष्य के लिए कांग्रेस में शामिल होने के लिए कहा था। गडकरी ने कहा, “मैंने श्रीकांत से कहा कि मैं कुएं में कूदकर मर जाऊंगा लेकिन कांग्रेस में शामिल नहीं होऊंगा, क्योंकि मुझे आपकी पार्टी की विचारधारा पसंद नहीं है।”
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने Video जारी कर आलोचकों पर साधा निशाना
रिचर्ड निक्सन के कथन को याद करते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि युवा उद्यमियों को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन की आत्मकथा का वाक्य याद रखना चाहिए कि हारने पर आदमी का अंत नहीं होता है, लेकिन जब वह हार मान लेता है तो वह खत्म हो जाता है।