नीति आयोग ने कोरोना पर कहा- अभी खत्म नहीं हुआ संक्रमण, हमारे हाथ में है तीसरी लहर का आना या न आना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नीति आयोग ने कोरोना पर कहा- अभी खत्म नहीं हुआ संक्रमण, हमारे हाथ में है तीसरी लहर का आना या न आना

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेसवार्ता में नीति आयोग के सदस्य विनोद कुमार पॉल (वीके पॉल) ने कहा कि

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के जानलेवा तांडव के धीमे पड़ने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेसवार्ता में नीति आयोग के सदस्य विनोद कुमार पॉल (वीके पॉल) ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। तीसरी लहर का आना या नहीं आना, हमारे हाथ में है। तीसरी लहर के लिए तैयारी रहेगी अगर हम अनुशासन में हैं, दृढ़ निश्चय रखते हैं तो ये लहर नहीं आएगी, उन्होंने कहा कि चेन ऑफ ट्रांसमिशन वहीं रोकना है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना संक्रमण के केस में कमी आ रही है। 
एक सप्ताह में मामलों में कमी देखी गई है, देश के 100 जिलों में 100 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। दैनिक सक्रीय मामलों में हर दिन कमी आ रही है, देश में अब सिर्फ 5,09,637 सक्रीय मामले हैं। वहीं अब भारत में कोरोना से रिकवरी रेट में लगातार बढ़ोतरी हुई है और अब ये आंकड़ा 97 फीसदी है। 71 जिलों में केस पाजिटिविटी 10 फीसदी से ज्यादा है, अभी भी हम दूसरी लहर से जूझ रहे हैं। डॉ वीके पॉल ने कहा कि पंजाब के पुलिसकर्मियों पर एक स्टडी हुई जो पीजीआई ने की, 4868 पुलिसवालों को कोई वैक्सीन नहीं मिली और 15 पुलिसवालों की मौत हो गई। 
बता दें कि 35,856 पुलिसवालों को एक डोज मिली और सिर्फ 9 मौत हुई। 0.25 प्रति हजार 42,720 को दोनों डोज मिली और सिर्फ 2 की मौत हुई। ये 0.05 प्रति एक हजार पर यानी वैक्सीन से सुरक्षा दे रही हैं। इसके साथ ही पॉल ने जायडस कैडिला वैक्सीन पर कहा, ‘जायडस की एप्लीकेशन डीसीजीआई के पास है। सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी के द्वारा मूल्यांकन प्रक्रिया हो रही है। हमें उम्मीद है कि जल्दी और पॉजिटिव फैसला होगा क्योंकि हमारे लिए ये वैक्सीन एक गौरव का क्षण है। अगर ये वैक्सीन सभी साइंटिफिक पैरामीटर से योग्य माना जाता है तो हमारे वैक्सीन कार्यक्रम में इसकी वजह से बहुत तेज गति और उर्जा आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।