निर्मला सीतारमण ने किया तीखा प्रहार, बोलीं - 'पीएम मोदी को गाली देना कांग्रेस के डीएनए में है' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

निर्मला सीतारमण ने किया तीखा प्रहार, बोलीं – ‘पीएम मोदी को गाली देना कांग्रेस के डीएनए में है’

वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री को जितनी गालियां देगी, जनता उतनी ही मजबूती से उनके साथ

वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री को जितनी गालियां देगी, जनता उतनी ही मजबूती से उनके साथ खड़ी होगी। पीएम को गाली देना कांग्रेस के डीएनए में है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देना पार्टी के डीएनए में है। एक तरफ राहुल गांधी मुहब्बत की दुकान खोलने की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी पार्टी के अध्यक्ष पीएम मोदी को जहरीला सांप कहते हैं। जनता उनके साथ खड़ी होगी। जब भी कांग्रेस को लगता है कि वे किसी को नहीं हरा सकती हैं, तो वे उसी तरह से गाली की बौछार करते हैं, ”सीतारमण ने कहा। सीतारमण ने आगे कहा, ‘कांग्रेस एक एजेंडा सेट करना चाहती थी और फर्स्ट फैमिली पर फोकस करना चाहती थी। जयराम रमेश का बयान कांग्रेस पार्टी की मानसिकता को दिखाता है क्योंकि वह केवल गाली-गलौज में विश्वास करती है और नफरत से भरी है।’
1682859638 56827527512452452
‘मन की बात’ राजनीति नहीं है
केंद्रीय वित्त मंत्री ने पीएम के मन की बात कार्यक्रम की 100वीं कड़ी पूरी होने के मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘मन की बात’ राजनीति नहीं है, इसमें कोई राजनीति या एजेंडा नहीं है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लोगों के ‘मन की बात’ सुनते हैं. उन्होंने ऐसे लोगों की आवाज सुनी है या ‘मन की बात’ का मुद्दा उठाया है जिन्हें कोई नहीं जानता था। ऐसे लोगों को पद्मश्री मिला है. और भी कई पुरस्कार जिनका कहीं जिक्र नहीं है। 
काम करने का मौका मिला है
प्रधानमंत्री मोदी वाकई लोगों के ‘मन की बात’ सुनते हैं। ‘मन की बात’ लोगों तक पहुंचती है। यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इस तरह के बीच में काम करने का मौका मिला है। एक प्रधान सेवक”, उसने जोड़ा। दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले 8 दिनों से लगातार पहलवानों के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर वित्त मंत्री ने कहा, ‘आप पीएम के मन की बात के सभी एपिसोड सुनें तो उन्होंने हर मुद्दे को उठाया है. यह किसी एक वर्ग की बात नहीं है. , लेकिन हर महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा की गई है।” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।