भारत वर्ष आजादी का 76 वा स्वतंत्रता दिवस मानाने की तैयारियों में जोर शोर के साथ लगा है। तो दूसरी और सुरक्षा एजेंसी आतंकियों के नापाक इरादों को ख़तम करने के लगी हुई है। पीएफआई के हिंसक और भारत विरोधी इरादे को ध्वस्त करने के लिए एनआईए ने पांच राज्यों में 14 ठिकानो पर छपेमारी की। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के गलत मंसूबो को निष्क्रिय करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सघन तालाशी अभियान जारी किया।
14 जगहों पर छापेमारी
सूत्रों के अनुसार पीएफआई देश में माहौल बिगड़ने के लिए और लोगो के बीच आपसी सौहार्द को खराब करने के लिए साजिश तैयार कर रहा है। इसी कारण एनआईए ने अपनी कार्रवाई की। 15 अगस्त के मद्देनज़र देश की सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। एनआईए ने केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और बिहार राज्यों के कन्नूर, मलप्पुरम, दक्षिण कन्नड़, नासिक, कोल्हापुर, मुर्शिदाबाद और कटिहार समेत कुल 14 जगहों पर छापेमारी की है।
संघठन पहले से है प्रतिबंधित
भारत में सांप्रदायिक सद्भाव को ख़राब करने के कारण से इस संगठन पर पहले से ही प्रतिबंध है। प्रतिबंधित संगठन PFI की साजिश को नाकाम करने के लक्ष्य से यह छापेमारी की गई। छापेमारी के वक्त कई आपत्तिजनक सामान और डिजिटल उपकरणों के साथ कई कागजात भी ठिकानो से जब्त के गए।