आतंकियों, अपराधियों और तस्करों के खिलाफ नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) का एक्शन जारी है। देशभर के कई राज्यों में कई ठिकानों पर NIA ने मंलवार को छापेमारी शुरू की। छापेमारी भारत और विदेशों में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए की जा रही है।
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में एक साथ छापेमारी शुरू की। इससे पहले 14 अक्तूबर को भी एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले समेत कई जगहों पर छापे मारे थे। ये कार्रवाई ड्रोन डिलिवरी केस को लेकर की गई थी। आपको बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भारत और विदेशों में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टरों और मादक पदार्थों के तस्करों के बीच उभरती नेक्सेस को खत्म करने के लिए ये कार्रवाई की है।
गैंगस्टर नरेश सेठी के आवास पर छापेमारी
झज्जर में एनआईए की टीम स्थानीय पुलिस के साथ सुबह 4:00 बजे गैंगस्टर नरेश सेठी के आवास पर पहुंची। सेठी की अवैध सम्पति और बैंक डिटेल को खंगाला जा रहा है। घरवालों से भी पूछताछ की जा रही है। तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर सेठी हत्या, फिरौती समेत अन्य कई संगीन मामलों में शामिल रहा है।
12 सितंबर को 50 से ज्यादा ठिकानो पर NIA का एक्शन
आपको बता दें कि 12 सितंबर को NIA ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर में 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी। 26 अगस्त को दिल्ली पुलिस ने दो मामले दर्ज किए थे। इन मामलों में एनआईए ने जांच अपने हाथ में लेने के बाद ये छापेमारी की थी।