BSF और SSB को मिले नए प्रमुख - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BSF और SSB को मिले नए प्रमुख

सीमा की सुरक्षा करने वाले प्रमुख बलों सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को रविवार को

सीमा की सुरक्षा करने वाले प्रमुख बलों सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को रविवार को नए प्रमुख मिल गये।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उत्तर प्रदेश कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी रजनीकांत मिश्रा पिछले अक्टूबर से एसएसबी के महानिदेशक का पद संभाल रहे थे। उन्होंने बीएसएफ के नए महानिदेशक के तौर पर कार्यभार संभाला है। उनके बैचमेट एस एस देसवाल एसएसबी के नए महानिदेशक बने हैं।
बीएसएफ के विशेष महानिदेशक रहे देसवाल भारतीय पुलिस सेवा के हरियाणा कैडर से हैं।

पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा रावी दरिया में बहे किसान की लाश परिवार को सौंपी

अधिकारी ने बताया कि दोनों प्रमुखों ने रविवार को अपने-अपने बलों का कार्यभार संभाल लिया। मिश्रा ने रविवार को सेवानिवृत्त हुए के के शर्मा से प्रभार लिया है। मिश्रा अगले साल अगस्त में अपनी सेवानिवृत्ति तक बीएसएफ का कामकाज देखेंगे, वहीं देसवाल अगस्त, 2021 में सेवानिवृत्त होंगे।

गौरतलब है कि बीएसएफ 2.5 लाख से ज्यादा जवानों के साथ देश की सीमा की रक्षा करने वाला सबसे बड़ा बल है। इसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान और बांग्लादेश की सीमा से लगती देश की सीमा की रक्षा करना है।

एसएसबी में 90,000 जवान हैं और इनके ऊपर नेपाल (1,751किलोमीटर लंबी) और भूटान (699 किलोमीटर लंबी)की सीमा से लगती भारत की सीमाओं की रक्षा की जिम्मेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।