नेपाल PM ने महाकाल मंदिर में की पूजा-अर्चना, महाकाल लोक के किये दर्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नेपाल PM ने महाकाल मंदिर में की पूजा-अर्चना, महाकाल लोक के किये दर्शन

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ दो दिवसीय प्रवास पर इंदौर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ दो दिवसीय प्रवास पर इंदौर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका भव्य स्वागत किया। नेपाल के प्रधानमंत्री इसके बाद उज्जैन पहुंचे जहां उन्होंने महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना की और महाकाल लोक का दर्शन किया।
इंदौर में उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने कहा कि ऐसा नहीं लगता कि वह उनसे पहली बार मिले हैं. प्रधान मंत्री प्रचंड के साथ गंगा दहल, नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रकाश सोद और अन्य मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य अतिथि थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भारत और नेपाल अति प्राचीन राष्ट्र हैं। दोनों दो शरीर हो सकते हैं लेकिन सांस्कृतिक रूप से वे एक हैं। दोनों का सांस्कृतिक वैभव, सभ्यता और संस्कार एक जैसे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में भारत और नेपाल के बीच संबंध और मजबूत होंगे.
नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड के इंदौर आगमन पर मध्यप्रदेश की संस्कृति का प्रदर्शन हुआ। निमाड़ के गणगौर ने भगोरिया के मनमोहक नृत्य के साथ अतिथियों का स्वागत किया। इंदौर के युवा श्री स्वर ध्वज पाठक की 50 सदस्यीय टीम ने ढोल नगाड़ों और भगवा झंडों के साथ उद्घोष करते हुए प्रचंड का स्वागत किया. स्वागत समारोह में छात्राओं द्वारा कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया गया।
प्रधानमंत्री प्रचंड ने इंदौर एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की और इंदौर का पोहा और समोसा भी चखा. मुख्यमंत्री चौहान ने उन्हें इंदौर की विशेषताओं से अवगत कराया। प्रचंड के उज्जैन रवाना होने के बाद मुख्यमंत्री ने हवाईअड्डा परिसर में मौजूद नेपाली मूल के नागरिकों से मुलाकात की और सांस्कृतिक कार्यक्रम करने आए विभिन्न समूहों से मुलाकात कर उनके प्रदर्शन की सराहना की.
उज्जैन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल के साथ उन्होंने महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने उज्जैन में महाकाल लोक की ई-कार्ट यात्रा की। उन्हें राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने महाकाल लोक की विशेषताओं से अवगत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।