Nepal : दो दिवसीय दौरे पर विदेश सचिव पहुंचे नेपाल, विभिन्न मामलों पर होगी चर्चा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Nepal : दो दिवसीय दौरे पर विदेश सचिव पहुंचे नेपाल, विभिन्न मामलों पर होगी चर्चा

भारत का विदेश सचिव आज से दो दिवसीय नेपाल के यात्रा पर हैं। नेपाल पहुंच कर सचिव विनय

भारत के विदेश सचिव आज से दो दिवसीय नेपाल के यात्रा पर हैं। नेपाल पहुंच कर सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने वहां के विदेश सचिव भरत राज पौडयाल से मुलाक़ात की। जानकारी के अनुसार, क्वात्रा अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान देश के शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व के साथ दोनों देशों के बीच व्यापक बहुमुखी सहयोग पर बातचीत करेंगे। नेपाल के विदेश सचिव भरत राज पौडयाल के निमंत्रण पर क्वात्रा का यह नेपाल दौरा हो रहा है। इस दौरान विदेश सचिव नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड और विदेश मंत्री के साथ शिष्टाचार भेंट करेंगे ।
पौडयाल के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे

1676284357 nepal1

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, विदेश सचिव क्वात्रा ने अपने नेपाली समकक्ष पौडयाल से मुलाकात की तथा भारत और नेपाल के बीच व्यापक बहुमुखी सहयोग पर चर्चा की। ऐसी संभावना है कि क्वात्रा इस दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड की संभावित भारत यात्रा के मुद्दे पर भी चर्चा करेंगे। प्रचंड ने कहा था कि वह अपनी विदेश यात्रा की शुरूआत भारत के दौरे से करेंगे। क्वात्रा यहां विदेश मंत्रालय में पौडयाल के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे। 
विभिन्न मामलों पर होगी चर्चा 

1676284436 nepal2

नेपाल के विदेश मंत्रालय की ओर से रविवार को यहां जारी बयान में कहा गया है, ‘‘भारत और नेपाल के विदेश सचिव द्विपक्षीय सहयोग से संबंधित विभिन्न मामलों पर चर्चा करेंगे। इसमें संपर्क, विद्युत व्यापार, कृषि, स्वास्थ्य एवं संस्कृत सहित अन्य विषय शामिल हैं। इसमें कहा गया है कि विदेश सचिव की यह यात्रा दो मित्र पड़ोसियों के बीच होने वाली यात्राओं के नियमित आदान-प्रदान के तहत हो रही है ।
राजनीतिक नेताओं से मुलाकात करने की संभावना है
सरकारी बैठकों के अलावा विदेश सचिव क्वात्रा के नेपाली कांग्रेस अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा और सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष के पी शर्मा ओली समेत नेपाल के शीर्ष राजनीतिक नेताओं से भी मुलाकात करने की संभावना है। बयान में कहा गया है कि क्वात्रा अपनी दो दिवसीय यात्रा के समापन के बाद 14 फरवरी को काठमांडू से रवाना होंगे। पिछले साल एक मई को विदेश सचिव का कार्यभार संभालने से पहले क्वात्रा नेपाल में भारत के दूत के तौर पर अपनी सेवायें दे रहे थे ।
इससे पहले नेपाल में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया था, ‘‘विदेश सचिव श्री विनय मोहन क्वात्रा का हम स्वागत करते हैं, जो 13-14 फरवरी को नेपाल के दौरे पर हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान, विदेश सचिव नेपाल के विदेश सचिव भरत राज पौडयाल से मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के बीच व्यापक बहुमुखी सहयोग पर बातचीत करेंगे।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।