देश की राजधानी दिल्ली में स्थित नेहरु संग्रहालय और पुस्तकालय को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इस संग्रहालय को अब पीएम म्यूजियम के नाम से जाना जाएगा। यहां देश के 14 प्रधानमंत्रियों की यादों को सहेजा जाएगा। आज संसदीय दल की बैठक में यह फैसला लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के दिन इसका उद्घाटन करेंगे।
समाचार एजेंसी की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के सांसदों से कहा कि सरकार ने देश के 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान को मान्यता देने के लिए यह फैसला लिया है। पीएम संग्रहालय में देश के सभी प्रधानमंत्रियों से जुड़ी चीजों और कार्यों को दिखाया गया है। इसका उद्घाटन 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के दिन किया जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री ने सभी सासदों को अंबेडकर म्यूजियम जाने को भी कहा। 14 अप्रैल को ही भीमराव अंबेडकर संग्रहालय का भी उद्घाटन किया जाएगा।
आज दिल्ली के अंबेडकर केन्द्र में संसदीय दल की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई। भाजपा 6 अप्रैल स्थापना दिवस से कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित करने जा रही है। इस बैठक में पीएम मोदी, राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह समेत पार्टी के शीर्ष नेताओं ने भी हिस्सा लिया।