नीरज चोपड़ा ने पहले एक अनोखा इतिहास बनाया था और अब एक बार फिर उन्होंने बड़ा इतिहास बनाया है। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास बनाने वाले नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है।
लीग का चौथा गोल्ड मेडल
बता दें ये नीरज का ओवरऑल डायमंड लीग का चौथा गोल्ड है। पहले उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उनका पहला थ्रो फाउल रहा था। लेकिन इसके बाद उन्होंने खुद पर सुधार लाते हुए उन्होंने बेहतरीन वापसी करते हुए 87.66 मीटर भाला फेंककर पहला स्थान हासिल किया।
शुरुआत करने में असफल रहे थे नीरज
25 साल के नीरज चोपड़ा लुसाने डायमंड लीग में उम्मीद के मुताबिक शुरुआत करने में असफल रहे। फिर उन्होंने 83.51 और 85.04 मीटर का थ्रो किया। लेकिन अब भी वे अपने बेस्ट के करीब नहीं थे। ऐसे में नीरज ने कोशिश तो की पर उनका चौथा थ्रो फिर से सही नहीं रहा। इसके बाद आता है 2020 इस दौरान टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज ने 87.66 का थ्रो किया था। कुल मिलाकर उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया।
एशियन गेम्स से लेकर कॉमनवेल्थ तक जीते कई मेडल
नीरज चोपड़ा एशियन गेम्स से लेकर कॉमनवेल्थ तक में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। पिछले साल उन्हें सिल्वर मिला था।कहा जा रहा है कि इस साल अगस्त में हंगरी में वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन होना है। यहां नीरज को फिर से मौका मिल सकता है ओवरऑल अबतक 8वां गोल्ड मेडल उन्होंने अपने नाम किया है।
चोट से नीरज चोपड़ा की वापसी
नीरज चोपड़ा ने इसी साल मई में दोहा डायमंड लीग में 88.67 मीटर लंबा थ्रो किया था। इस प्रतियोगिता के बाद उन्हे हैम्स्ट्रिंग हो गई थी। इसके कारण उन्हें कुछ प्रतियोगिताओं से अपना नाम वापस लेना पड़ा। हालांकि इस दौरान नीरज ने अपनी फिटनेस पर पूरा काम किया और स्विट्जरलैंड के लुसाने डायमंड लीग में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। इसी तरह आगे भी वो कई बड़ै मैडल पाने का मन बना चुके है।