आधुनिक प्रणाली अपनाने की जरूरत, शहरी सहकारी बैंक संतुलित विकास पर दें ध्यान : शाह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आधुनिक प्रणाली अपनाने की जरूरत, शहरी सहकारी बैंक संतुलित विकास पर दें ध्यान : शाह

अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि शहरी सहकारी बैंकों को प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए संतुलित

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि शहरी सहकारी बैंकों को प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए संतुलित विकास पर ध्यान देने और बैंक की आधुनिक व्यवस्था अपनाने की जरूरत है। उन्होंने शहरी सहकारी बैंकों में सुधारों पर जोर दिया। साथ ही उन्हें संरचनात्मक बदलाव लाने, लेखांकन प्रक्रियाओं को कम्प्यूटरीकृत बनाने और इस क्षेत्र में युवा प्रतिभाओं को आकर्षित करने को कहा।
शहरी सहकारी बैंकों के संतुलित विकास की जरूरत है : शाह
गृह और सहकारिता मंत्री शाह ने कहा कि, वर्तमान में जमा और कर्ज के मामले में बैंक क्षेत्र में शहरी सहकारी बैंकों की भूमिका नगण्य है। उन्होंने कहा, अभी 1,534 शहरी सहकारी बैंक और 54 अनुसूचित शहरी सहकारी बैंक हैं… लेकिन विकास असंतुलित है। हमें शहरी सहकारी बैंकों के संतुलित विकास की जरूरत है। उन्होंने कहा कि, सहकारी बैंकों में संतुलित विकास से उन्हें भविष्य में प्रतिस्पर्धा में बने रहने में मदद मिलेगी।

1655973116 shah

कई शहरी सहकारी बैंकों को किया सम्मानित
शाह ने परिचालन के 100 साल पूरा करने वाले कई शहरी सहकारी बैंकों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में सहकारिता राज्य मंत्री बी एल वर्मा, नेशनल फेडरेशन ऑफ अर्बन कोऑपरेटिव बैंक्स एंड क्रेडिट सोसाइटीज (एनएएफसीयूबी) के अध्यक्ष ज्योतिंद्र मेहता और सहकारिता सचिव ज्ञानेश कुमार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।