2024 के चुनाव का शंखनाद बज चुका है. जहां देश में दोनों गठबंधन दल NDA और INDIA ने तैयारियां भी शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में बीजेपी के नेतृत्व वाली राष्ट्रिय जनतांत्रिक दल भी काफी मजबूती दिखा रही है. इस गठबंधन में लोकसभा के 338 सांसद मौजूद है. और इन 338 सांसदों के 10 अलग-अलग ग्रुप भी बनाए गए हैं. विपक्ष को टक्कर देने के लिए NDA जी-तोड़ कोशिशों में जुट गयी है. यहीं नहीं बल्कि इन सभी ग्रुपों की निगरानी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही करेंगे.
25 जुलाई से होगी बैठक शुरू
2019 की जीत के बाद अबकी बार भी बीजेपी के नेतृत्व वाली NDA उन हर पैतरें को अपनाएगी जिसके कारण वो इस बार भी विपक्ष को कड़ी टक्कर दे पाए. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस बार मॉनसून सत्र के दौरान पीएम मोदी खुद ही इन ग्रुपों के साथ बैठक कर फीडबैक लिया करेंगे. ये बैठक 25 जुलाई से शुरू होगी. जिसमें सभी ग्रुप में 35 से 40 सदस्यों का गट शामिल होगा. बता दें की ये बैठक इसीलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि 2024 के लोकसभा चुनाव के अब कुछ वक़्त ही बाकी हैं.
इन बातों का फीडबैक लेंगे पीएम मोदी
अगर हम बात करें की इस बैठक में कौन-कौन से बड़े नेता शामिल होंगे तो, आपको बता दें की पीएम मोदी से लेकर बीजेपी के अध्यक्ष जे पी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य बड़े नेता इस बैठक में दिन प्रतिदिन शिरकत कर ग्रुपों का जायज़ा लेंगे. जिसमें संजीव बालियान और अजय भट्ट समेत जैसे अन्य केंद्रीय मंत्रियों के साथ पार्टी पदाधिकारियों को इस बैठक के ऑर्डिनेशन की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है. जहाँ क्षेत्रों की समस्याएं और विकास कार्यों समेत अन्य मुद्दों पर फीडबैक लिया जाएगा.