कोरोना महामारी के प्रभाव का आकलन करने के लिए अध्ययन करेगा NCUI : अमित शाह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना महामारी के प्रभाव का आकलन करने के लिए अध्ययन करेगा NCUI : अमित शाह

केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ (एनसीयूआई) सहकारी इकाइयों पर

केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ (एनसीयूआई) सहकारी इकाइयों पर कोविड महामारी के प्रभाव का आकलन करने के लिए अध्ययन करेगा। उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। शाह ने कहा कि कोरोना महामारी ने सभी क्षेत्रों पर असर डाला है जिनमें सहकारी संस्थाएं भी शामिल हैं। 
एनसीयूआई की तरफ से किया जा रहा अध्ययन 
उन्होंने कहा कि बहरहाल, सरकार ने कई कदमों/पैकेज के माध्यम से राहत पहुंचाई है ताकि विभिन्न क्षेत्रों के सामने खड़ी चुनौतियों को कम किया जा सके। उन्होंने कहा, ‘‘सहकारी संस्थाओं पर कोरोना महामारी के असर का आकलन करने के लिए एनसीयूआई की तरफ से अध्ययन किया जा रहा है।’’ 
मंत्री ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) ने सहकारी संस्थाओं को वित्तीय सहयोग बढ़ा दिया है। एनसीडीसी की ओर से 2021-22 में 34,221.08 करोड़ रुपये की मदद और 2020-21 में 24,733.24 करोड़ रुपये की मदद दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।