राकांपा की नेता सुप्रियो सुले ने कहा- साइरस मिस्री और मेरी बहुत सी आदतें थी समान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राकांपा की नेता सुप्रियो सुले ने कहा- साइरस मिस्री और मेरी बहुत सी आदतें थी समान

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की नेता सुप्रिया सुले ने सोमवार को कहा कि उन्हें टाटा सन्स के पूर्व

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की नेता सुप्रिया सुले ने सोमवार को कहा कि उन्हें टाटा सन्स के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्री के निधन से बहुत दुख हुआ है। उन्होंने साइरस को अपना जुड़वा करार दिया। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक “ मेरे पति सदानंद और बेटी रेवती को 12 सितंबर को लंदन में साइरस से मुलाकात करनी थी लेकिन नियति की कोई और ही योजना थी।”लोकसभा सदस्य ने बताया कि उनकी मिस्री के साथ दोस्ती 30 साल पुरानी थी और वह हमेशा सुर्खियों से दूर रहते थे और महाराष्ट्रियन खाना उन्हें पसंद था।सुले ने कहा, “ उन्हें ठेचा पसंद था जो महाराष्ट्र का शाकाहारी व्यंजन है और इसे हरी या लाल मिर्च, नमक, लहसुन, घी/तेल और लौंग को एक साथ कूट कर बनाया जाता है। उन्हें झींगा करी भी पसंद थी। शायद उनमें महाराष्ट्रियन आत्मा थी।”
Tata Sons Ex Chairman Cyrus Mistry Death In A Car Accident How It Happened  Told People Ann | Cyrus Mistry Death: कैसे हुआ एक्सीडेंट, कैसे गई साइरस  मिस्री की जान, प्रत्यक्षदर्शियों ने
राकांपा नेता ने कहा, “ वह बहुत सादे और बहुत ही विनम्र मनुष्य थे।”उन्होंने कहा, “ हम जुड़वां की तरह थे, क्योंकि हमारी बहुत सी आदतें आपस में मिलती थी। हम खाना खाते समय हमेश फोन पर बात करते थे। साइरस की यह आदत उनकी पत्नी रोहिका को पसंद नहीं थी और वह हमेशा कहती थी कि खाते समय बात करना सही नहीं होता है।”सुले ने कहा, “पुणे जाना और सिर्फ सादा भोजन करना, उन्हें पसंद था। वे माथेरान और महाबलेश्वर में उतने ही सहज थे जितने स्विटजरलैंड और पेरिस में थे। ”राकांपा नेता ने कहा कि मिस्री अपने स्कूल के दोस्तों के साथ अच्छी तरह से मिलते थे, उनके स्कूल के मित्र उनके सबसे अच्छे दोस्त थे।सुले ने कहा, “ उन्हें फोटो खिंचवाना, फ्लैश लाइट आदि को नापसंद थे। वह समय के पाबंद थे तथा वक्त और लोगों को महत्व देते थे। उनके पास नेतृत्व और प्रबंधन के सभी अच्छे गुण थे। वह बहुत सी किताबें पढ़ते थे और वह बहुत सम्मानजनक और मृदु भाषी थे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।