NCB अधिकारी समीर वानखेड़े को नवाब मलिक ने दी धमकी, बोले-एक वर्ष में नौकरी छिनके जेल में डाल दूंगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

NCB अधिकारी समीर वानखेड़े को नवाब मलिक ने दी धमकी, बोले-एक वर्ष में नौकरी छिनके जेल में डाल दूंगा

नवाब मलिक ने मीडिया से बोला कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद एक विशेष अधिकारी को

महाराष्ट्र में एनसीपी के जाने माने नेता नवाब मलिक ने एनसीबी  (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्युरो)  के अधिकारी समीर वानखेड़े को धमकी दी है कि, वह एक साल में उनकी नौकरी छिन लेंगे और उन्हें जेल में डाल देंगे। समीर महाराष्ट्र में एनसीबी के अधिकारी है और शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस में मुख्य अधिकारी है। एनसीपी नेता अधिकारी पर आरोप लगाते हुए बोले कि बताओ आपका आका कौन है, जो आपको निर्देश दे रहा है।

झुठे केस में फंसाती है एनसीबी
1634847150 ncb
नवाब मलिक ने मीडिया से बोला कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद एक विशेष अधिकारी को एनसीबी में लाया गया है तथा झुठें आरोप लगाकर लोगों को फंसाया जा रहा है। मलिक ने बोला की सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के केस में रिया चक्रवर्ती को फंसाया गया था। उन्होंने एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े का नाम लेकर बोला की यह लोगों को झुठे केस में फंसा रहे है और खुद अपने परिवार के साथ दुबई व मालदीव की यात्रा कर रहे हैं। 

यदि ड्रग्स हटाने की सजा जेल है तो, स्वागत है
1634847368 sameer vankhede
एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े ने एनसीपी नेता नवाब मलिक के आरोपो का जवाब भी दिया है। उन्होंने कहा कि मैं एक छोटा सा मुलाजिम हुं और वह बहुत बड़े मंत्री है। समीर बोले, यदि ईमानदारी से काम करना, ड्रग्स को हटाना और देश की सेवा करने की सजा जेल है तो आपका स्वागत है मुझे जेल में डाल दीजिेए। एनसीबी अधीकारी  ने कहा मैं किसी से नहीं डरता, और अब ड्रग्स लेने वालों को जेल में भेजने के लिए और भी मेहनत करुंगा। विेदेश जाने के आरोप के बारे में वानखेड़े ने बोला यह सभी आरोप बेबुनियाद है और मैं इन सभी आरोपों की निंदा करता हुं, मैं अनूमति लेकर ही विदेश गया था।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।