नवजोत सिंह सिद्धू ने मोदी सरकार को बताया 'अमीरों की सरकार' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नवजोत सिंह सिद्धू ने मोदी सरकार को बताया ‘अमीरों की सरकार’

कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मोदी सरकार अमीरों की सरकार है। इनकी नीयत

कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार अमीरों की सरकार है। इनकी नीयत अमीरों को लाभ पहुंचाने की है। उन्होंने राजीव भवन में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, कालाधन लेकर आऊंगा और गरीबों को बाटूंगा। आज ये बात आम आदमी के लिए जहर बन गई है। कालाधन सोने-चांदी के रूप में, जमीन के रूप में और विदेशी बैंकों में जमा है। आपने रातों रात फरमान जारी कर दिया और नोटबंदी हो गई।’

PM Modi

सिद्धू ने कहा, ‘आज कालाधन कहां है, ये बताइए। आप ने कहा सर्कुलेशन रोक देंगे, लेकिन वो बढ़ गई। आतंकवाद रोकने की बात कही थी, लेकिन वो बढ़ गया। भारत में 80 प्रतिशत व्यापार नकद में होता है। जो किसान अपने खेत के लिए मजदूर को काम पर लगाता है क्या वो चोर है।’

कालाधन वापस लाने के नाम पर लोगों का बेवकूफ बनाया गया : राहुल

सिद्धू ने कहा, ‘अमित शाह एक कॉर्पोरेट बैंक में डायरेक्टर है, वहां 735 करोड़ रुपए जमा हो गए, वो कहां से आया। 5 दिन में नोटबंदी के दौरान कैसे पैसा जमा हो गया। भारत का रुपया गिर रहा है, इन्फ्लेशन बढ़ रहा है जिसका सीधा असर गरीब पर पड़ता है।’

demonetisation

 

सिद्धू ने कहा, ‘मोदी जी ‘मेक इन इंडिया’ की बात करते हैं और सरकार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा चाईना से बनवाती हैं। 36 सौ करोड़ रुपए भारत के लोगों पर विकास के लिए खर्च करते तो जनता ज्यादा खुश होती। मोदी जी ने 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने की घोषणा की थी, लेकिन छत्तीसगढ़ में आज भी 25 लाख लोग बेरोजगार हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।