करतारपुर कॉरिडोर कार्यक्रम में हिस्सा लेने PAK पहुंचे नवजोत सिद्धू, इमरान को दिया धन्यवाद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करतारपुर कॉरिडोर कार्यक्रम में हिस्सा लेने PAK पहुंचे नवजोत सिद्धू, इमरान को दिया धन्यवाद

नवजोत सिद्धू की अगुवाई में करतारपुर साहिब पहुंचने वाले भारतीय प्रतिनिधिमंडल में हरसिमरत कौर बादल और शहरी आवास

पाकिस्तान में करतारपुर गलियारे की आधारशिला समारोह में हिस्सा लेने के लिए पंजाब के नगर विकास मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की अगुवाई में भारतीय दल मंगलवार को यहां पहुंचा। भारत में रहने वाले सिख श्रद्धालुओं को पाकिस्तान के करतारपुर साहिब के दर्शन करने की सुविधा प्रदान करने के लिए निर्मित किए जाने वाले गलियारे की आधारशिला 28 नवंबर को रखी जानी है। भारत सरकार ने पिछले सप्ताह ही इस गलियारे के निर्माण को मंजूरी दी है।

क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिद्धू की अगुवाई में करतारपुर साहिब पहुंचने वाले भारतीय प्रतिनिधिमंडल में सिद्धू के अलावा केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल और शहरी आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी शामिल हैं। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान में प्रवेश किया जहां उनकी अगवानी पंजाब रेंजर के अधिकारियों ने की।

sidhu_pakistan

वाघा सीमा पार करने के मौके पर सिद्धू ने समारोह के लिए आमंत्रित करने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ”तीन महीने पहले इमरान खान ने जिस बीज को बोया था वह अब पेड़ बन चुका है और मैं इसके लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं।”

करतारपुर में सिख तीर्थयात्रियों के लिए बनेंगे होटल और रेलवे स्टेशन

नवजोत सिद्धू ने कहा, ”करतारपुर गलियारा शांति का मार्ग प्रशस्त करेगा और इसके माध्यम से जो खुशी 60 वर्षों में नहीं मिली, वह छह माह में आ सकती है। इस गलियारे की वजह से दोनों देशों के बीच की सीमाएं खुल जायेंगी।” उन्होंने कहा कि वह प्यार और शांति का संदेश लेकर आये हैं, ”दोनों देशों के बीच बड़ी संख्या में कलाकार और क्रिकेटर हैं जो एक-दूसरे को प्यार करते हैं और भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेले जाने की जरूरत है।”

navjot sidhu

जियो न्यूज के अनुसार पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ”धर्म को राजनीति के नजरिये से नहीं देखा जाना चाहिए। वह बचपन से ही इमरान खान के फैन रहे हैं।” बता दें कि करतारपुर गलियारे की आधारशिला बुधवार को इमरान खान रखेंगे। इस गलियारे के जरिये नारोवाल जिले के करतारपुर में गुरद्वारा साहिब को भारत में पंजाब के गुरदासपुर जिले स्थित डेरा बाबा नानक से जोड़ा जायेगा। इस गलियारे के बन जाने से सिख श्रद्धालु बिना वीजा के करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।