National Herald Case: ED से पूछताछ के लिए सोनिया गांधी ने मांगा और समय, जानें- इसके पीछे की वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

National Herald Case: ED से पूछताछ के लिए सोनिया गांधी ने मांगा और समय, जानें- इसके पीछे की वजह

कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी पर लगे नेशनल हेराल्ड केस को लेकर ईडी ने समन भेजा था जिसके

कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी पर लगे नेशनल हेराल्ड केस को लेकर ईडी ने समन भेजा था जिसके चलते उन्हे 23 जून को ईडी के सामने पेश होना हैं। हालांकि, सोनिया गांधी ने अपनी पूछताछ को लेकर ईडी को औपचारिक तौर से चिट्ठी लिखी है कि मुझे थोड़े और समय दिया जाए क्योंकि कोरोना महामारी के चलते मेरा स्वास्थ्य पूरी तरह से सही नहीं हैं। 
12 जून को अस्पताल में हुई थी भर्ती सोनिया गांधी
हालांकि, कोरोना वायरस संक्रमण के बाद की स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के चलते 75 वर्षीय सोनिया गांधी को 12 जून को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं उन्हें 20 जून को अस्पताल से छुट्टी मिली अस्पताल ने उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी हैं।
सोनिया गांधी ने ईडी को लिखी चिट्ठी
 मिली जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड से संबंधित कथित मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में सोनिया गांधी को नए सिरे से समन जारी कर 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है. अब सोनिया गांधी ने फिर ईडी को चिट्ठी लिखकर कुछ हफ्तों का समय मांगा है।
1655893364 888
8 जून को सोनिया गांधी को मिली थी पहली तारीख
मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल हेराल़्ड केस को लेकर सोनिया गांधी ईडी को पहले ही काफी समय दे चुकी है क्योंकि उन्हें सबसे पहले आठ जून को पेश होना था लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से उन्होंने जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए नई तारीख देने के लिए अपील की गई थी।
राहुल गांधी पर पूछताछ का दौर जारी है
अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के पूर्व नेता राहुल गांधी कई दिनों से ईडी की जांच का सामना कर रहे हैं हालांकि, ईडी के सामने राहुल मंगलवार को ही पेश हुए थे और तकरीबन ईडी ने राहुल गांधी से लगभग 53 घंटे पूछताछ की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।