National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस पर कांग्रेस का हाई अलर्ट, इस दिन पार्टी करेगी मार्च, कल होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस पर कांग्रेस का हाई अलर्ट, इस दिन पार्टी करेगी मार्च, कल होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना संक्रमण की वजह से कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) बुधवार को

 Congress National Herald Case: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ईडी की तरफ से पेश होने के लिए एक समन जारी किया गया था जिसके चलते 13 जून को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ईडी के सामने पेश होना हैं। हालांकि, सोनिया गांधी को कुछ ही दिन पहले ही कोरोना संक्रमित हो गई थी जिसके चलते अब सोनिया गांधी को  ईडी के सामने 23  जुलाई को पेश होना हैं। हालांकि, इसी मामलें को लेकर कांग्रेस कल देश में व्यापक प्रेस कॉफ्रेंस करने वाली हैं। दरअसल सोमवार को राहुल गांधी को ईडी (ED) के सामने पेश होना हैं।  
कल देश में कांग्रेस करेगी प्रेस कॉफ्रेंस 
ईडी का फरमान कांग्रेस (Congress) परिवार पर अभिशाप का काम कर रहा हैं। इसी को लेकर ही कांग्रेस पार्टी के सभी नेता राहुल गांधी के पक्ष में सड़कों पर उतरने वाले हैं क्योंकि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ईडी के सामने 13 जून को पेश होना हैं। मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी यह मार्च ईडी दफ्तर में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ ही खत्म करेगी। हालांकि, कल देश में कांग्रेस पार्टी ईडी (ED) के समन को लेकर प्रेस कॉफेंस करने वाली हैं। 
1654937179 99999
कोरोना की वजह से पेश नहीं हो पाएगी सोनिया गांधी
 मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना संक्रमण की वजह से कांग्रेस (Congress)  अध्यक्ष सोनिया गांधी  (Sonia Gandhi) बुधवार को ईडी के सामने पेश नहीं हो पाएगी। हालांकि, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि हमारे पास छुपाने के लिए कुछ नहीं हैं। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी  (Sonia Gandhi) ने ईडी (ED)से पेश होने के लिए 3 सप्ताह का समय मांगा है। 
 मनी लॉन्ड्रिंग पर कांग्रेस का भाजपा पर प्रहार….
कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ईडी का समन मिलने की वजह से यह पार्टी बोखलाई हुई हैं। क्योंकि इस पार्टी पर मनी लॉन्डिंग (Money Laundering)  का केस चल रहा हैं। और आरोप लगाया लगाया है कि अंग्रेजों के जमाने की यह पार्टी ने पैसों की गबन किया हैं। हालांकि, इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस का मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा है कि यह सब आरोप हमारी पार्टी की बुनियाद को हिला नहीं सकते और हम किसी से भी डरने वाले नहीं हैं।

CWC की सदस्यता से हटाए जाएंगे कुलदीप बिश्नोई, कांग्रेस से भी होगा निलंबन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।