भारत के दक्षिण राज्य केरल में भयंकर बाढ़ और तबाही के बाद जनजीवन फिर से पटरी पर लौटने की कोशिश में है। इस बीच अब अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने केरल में आई बाढ़ से पहले और बाद की दो तस्वीरें माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर जारी की हैं। इसमें से एक तस्वीर 6 फरवरी की और दूसरी 22 अगस्त की है। दोनों तस्वीरों में अंतर देखकर राज्य में विनाशकारी बाढ़ के प्रभाव का अंदाजा लगाया जा सकता है। जिसमें देखा जा सकता है कि केरल का 70 फीसदी हिस्सा पानी में डूबा हुआ है।
नासा का कहना है कि केरल में बांध से जो पानी छोड़ा गया है वही वहां आई बाढ़ का कारण है। इसका सही से प्रबंधन नहीं किया गया था। अगर सही से प्रबंधन होता तो ये तबाही नहीं आती और न ही 50 हजार घर बर्बाद होते।
केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए सुप्रीम कोर्ट के जजों ने मंच पर गाए गाने
नासा के वैज्ञानिक सुजय कुमार ने बताया कि भारी बारिश के बीच बांध से पानी छोड़ना बहुत गलत था। पानी को काफी देर से छोड़ा गया। यहां 20 जुलाई से तेज बारिश शुरू हुई थी जबकि बाढ़ 8 अगस्त से। जून और जुलाई तक हालात उतने खराब नहीं थे।
भारी बारिश के बाद राज्य के करीब 80 फीसदी बांध पूरी तरह से भर चुके थे। जिसके बाद पानी को निकालने के लिए इडुक्की बांध के 35 गेटों को एक साथ खोला गया। इसका सही से प्रबंधन नहीं किया गया था।
बता दे कि मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर बताया गया है कि 1,093 शिविरों में कुल अभी भी 3,42,699 लोग रह रहे हैं। बाढ़ की स्थिति पर ताजा सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, आठ अगस्त से अब तक 322 लोगों की जान गई है। सीएम ने कहा कि लोगों ने अपने घरों में लौटना शुरू कर दिया है लेकिन राहत शिविर अभी कुछ और दिन चलेंगे।
Bollywood की हॉट अभिनेत्री Sunny Leone ने केरल बाढ़ पीडि़तों के लिए बढ़ाया हाथ, किया ये सब दान
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री कार्यालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, लोगों ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में अबतक 713.92 करोड़ रुपये दिए हैं। इनमें से 132.62 करोड़ रुपये बैंकों और यूपीआई के जरिये आए हैं। इसमें अकेले PAYTM ने 43 करोड़ रुपये की मदद दी है।
करीब 20 करोड़ रुपये नकद, चेक और डिमांड ड्राफ्ट के जरिये सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय भेजे गए। इसके अलावा कई फिल्मी हस्तियों, कॉरपोरेट कंपनियों ने भी इसमें मदद दी है। कई राज्य सरकारों ने आपदा राहत में योगदान दिया है।
नासा ने केरल में भारी बारिश के कारणों का किया खुलासा
वही , गूगल की ओर से भी केरल को राहत फंड दिया गया है। खबरों के मुताबिक ,गूगल केरल में राहत कार्यो के लिए 10 लाख डॉलर (करीब सात करोड़ रुपये) का योगदान देगा। केरल भयानक बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है। गूगल के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। गूगल फॉर इंडिया कार्यक्रम में दक्षिणपूर्व एशिया व भारत के उपाध्यक्ष राजन आनंदन ने कहा कि गूगल डॉट ओआरजी व गूगल के कर्मचारी केरल में राहत कार्य के लिए 10 लाख डॉलर का योगदान देंगे।