नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा- 'केंद्र सरकार NIAM में 60 सीट बढ़ाएगी, छात्रावास में रहने की अनिवार्यता खत्म की जाएगी' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा- ‘केंद्र सरकार NIAM में 60 सीट बढ़ाएगी, छात्रावास में रहने की अनिवार्यता खत्म की जाएगी’

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने घोषणा की कि सरकार सीसीएस-एनआईएएम के ‘एग्री बिजनेस मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा’

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने घोषणा की कि सरकार सीसीएस-एनआईएएम के ‘एग्री बिजनेस मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा’ पाठ्यक्रम में सीटों की संख्या 60 तक बढ़ाएगी। मंत्री ने यह भी माना कि युवाओं को कृषि क्षेत्र की ओर आकर्षित किया जाना चाहिए। तोमर ने कहा कि सरकार छात्रावास में रहने की अनिवार्यता के प्रावधान को निरस्त करेगी। वह जयपुर में सीसीएस-एनआईएएम के चौथे दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे।
1676811441 9639636363
आधिकारिक बयान में कहा गया
फिलहाल ‘पीजी डिप्लोमा इन एग्री बिजनेस मैनेजमेंट’ के पाठ्यक्रम में 60 छात्रों को दाखिला दिया जाता है। जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री के हवाले से एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि, ‘‘देश में कृषि क्षेत्र को और अधिक लाभ पहुंचाने और गांवों को और अधिक संपन्न बनाने के लिए कृषि से जुड़े छात्रों और युवाओं को भी योगदान देना चाहिए।’’ दीक्षांत समारोह के दौरान तोमर ने प्रतिभाशाली छात्रों को मेडल प्रदान किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।