नरेन्द्र मोदी स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के फाइनल में करेंगे छात्रों को संबोधित, विद्यार्थियों के जीवन में आएगा बड़ा बदलाव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नरेन्द्र मोदी स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के फाइनल में करेंगे छात्रों को संबोधित, विद्यार्थियों के जीवन में आएगा बड़ा बदलाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वर्ष के स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के फाइनल में भाग लेने वाले छात्रों को 25

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वर्ष के स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के फाइनल में भाग लेने वाले छात्रों को 25 अगस्त को रात आठ बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे। शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने मंगलवार को यह घोषणा की कि हैकाथॉन एक राष्ट्रव्यापी पहल है जिसके तहत लोगों को उनके दैनिक जीवन में पेश आ रही समस्याओं का समाधान तलाशने के लिये छात्रों को प्लेटफार्म प्रदान किया जाता है और इसके माध्यम से नवाचार की संस्कृति का पोषण किया जाता है।
ये है पहल का बड़ा उद्देश्य 
इस पहल का उद्देश्य छात्रों के बीच उत्पाद संबंधी नवाचार, समस्या-समाधान और लीक से हटकर सोचने की संस्कृति विकसित करना है। सुभाष सरकार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच) शुरू होने के बाद से हर वर्ष इसमें हिस्सा लेने वाले छात्रों को संबोधित करते हैं । इस साल भी वे 25 अगस्त को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये छात्रों को संबोधित करेंगे। ’’ इस वर्ष के हैकाथॉन में छात्र अपराध अनुमान के मॉडल के विकास, कृत्रिम बुद्धिमता एवं मशीन लर्निंग का उपयोग करके हॉटस्पाट का नक्शा तैयार करने, पुलिस रेडियो सेट के जरिये मल्टीमीडिया डाटा का हस्तांतरण, मंदिरों के अभिलेखों की प्रकृति और देवनागरी लिपि में अनुवाद, इलाकों का उच्च क्षमता का 3डी मॉडल तैयार करना, जल्द खराब होने वाली खाद्य सामग्रियों के लिये शीत आपूर्ति श्रृंखला की निगरानी प्रणाली सहित अनेक समस्याओं के समाधान पर काम कर रहे हैं ।
शिक्षा मंत्रालय ने दिया देश के छात्रों को बड़ा तौहफा 
शिक्षा मंत्रालय स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का साफ्टवेयर एवं हार्डवेयर संस्करण 15 हजार से अधिक छात्रों के लिये आयोजित कर रहा है। इस वर्ष स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-जूनियर का आयोजन स्कूली छात्रों के लिये किया जा रहा है।
शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 से स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन हर वर्ष आयोजित किया जाता है और इसका दायरा बढ़ता जाता है तथा छात्र इसमें काफी उत्साह से हिस्सा लेते हैं । उन्होंने कहा कि इस वर्ष 53 सरकारी संगठनों से स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के लिये 476 समस्या संबंधी प्रविष्टि प्राप्त हुई है।
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन हार्डवेयर ग्रांड फिनाले 25 से 29 अगस्त तक निर्धारित है जबकि साफ्टवेयर संस्करण 25 से 26 अगस्त तक आयोजित होगा । एसआईएच के लिए पंजीकृत टीमों की संख्या पहले संस्करण में लगभग 7500 से चार गुना बढ़कर वर्तमान में चल रहे पांचवें संस्करण में लगभग 29,600 हो गई है।
एसआईएच 2022 के ‘ग्रैंड फिनाले’ में भाग लेने पहुंच रहे बड़ी संख्या में छात्र 
एसआईएच 2022 के ‘ग्रैंड फिनाले’ में भाग लेने के लिए 15,000 से अधिक छात्र एवं संरक्षक 75 नोडल केन्द्रों पर पहुंच रहे हैं। इस फिनाले में 2900 से अधिक स्कूलों और 2200 उच्च शिक्षा संस्थानों के छात्र 53 केन्द्रीय मंत्रालयों द्वारा सामने रखी गई 476 समस्याओं का समाधान ढूढेंगे। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शिक्षा मंत्रालय का नवाचार प्रकोष्ठ और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन नोडल सेंटर के रूप में 75 उच्च शिक्षण संस्थानों की पहचान की है। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में प्रत्येक समस्या से जुड़े विवरण के विजेता को एक लाख रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा । छात्रों को नवोन्मेष श्रेणी के तहत तीन श्रेणियों में क्रमश: 1 लाख रूपया, 75 हजार रूपया और 50 हजार रूपये प्रदान किये जायेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।