नरेंद्र मोदी की पहल- शनिवार को AP में हवाई अड्डा व वाराणसी में काशी तमिल समागम का उद्घाटन करेंगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नरेंद्र मोदी की पहल- शनिवार को AP में हवाई अड्डा व वाराणसी में काशी तमिल समागम का उद्घाटन करेंगे

पीएमओ ने कहा कि यह परियोजना हरित ऊर्जा को अपनाने की देश की प्रतिबद्धता को पूरा करने की

देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने औपचारिक रूप से स्पष्ट किया कि शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के पहले ‘ग्रीनफील्ड’ हवाई अड्डे ‘डोनी पोलो’ का उद्घाटन करेंगे। संपर्क, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से ईटानगर के होलोंगी में 690 एकड़ में इस नए हवाई अड्डे को 646 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है।
मोदी शनिवार को इन कार्यक्रमों को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का भी दौरा करेंगे और इस दौरान वह काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में काशी-तमिल समागम का भी उद्घाटन करेंगे।
बयान में कहा गया कि ईटानगर का हवाई अड्डा हर मौसम में दिन भर संचालन के योग्य है। पीएमओ के अनुसार इस हवाई अड्डे का नाम राज्य की परंपराओं और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक सूर्य (डोनी) और चंद्रमा (पोलो) के प्रति लोगों की श्रद्धा को दर्शाता है। बयान के अनुसार हवाई अड्डा टर्मिनल एक आधुनिक इमारत है, जो ऊर्जा दक्षता, नवीकरणीय ऊर्जा और संसाधनों के पुनर्चक्रण को बढ़ावा देती है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 600 मेगावाट क्षमता वाले कामेंग जल विद्युत स्टेशन भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पश्चिम कामेंग जिले में 8,450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित यह परियोजना अरुणाचल प्रदेश को एक बिजली-अधिशेष राज्य बनाएगी तथा इससे स्थिरता और एकीकरण के मामले में राष्ट्रीय ग्रिड को भी लाभ होगा।
pm narendra modi accepts g 20 precidency says india is mother of democracy  - International news in Hindi - मदर ऑफ डेमोक्रेसी में आपका स्वागत रहेगा...  PM मोदी ने स्वीकारी जी-20 की अध्यक्षता
पीएमओ ने कहा कि यह परियोजना हरित ऊर्जा को अपनाने की देश की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में योगदान देगी। वाराणसी में मोदी के कार्यक्रम के संदर्भ में पीएमओ ने कहा कि ‘काशी-तमिल समागम’ का आयोजन उनके ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के दृष्टिकोण पर आधारित है। महीने भर तक तक चलने वाले इस सम्मेलन का आयोजन काशी (वाराणसी का पुराना नाम) में किया गया है।
पीएमओ ने कहा कि तमिलनाडु से 2,500 से अधिक प्रतिनिधि इस सम्मेलन में भाग लेने काशी पहुंचेंगे। वे विभिन्न स्थलों का दौरा करेंगे और स्थानीय लोगों से संवाद भी करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सूत्रों ने बताया कि कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मोदी गुजरात का दौरा करेंगे। वह दो दिनों तक गुजरात में रहेंगे और कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वह पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में रोड शो भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।