Narendra Modi: पीएम मोदी ने लंच में बाजरे की रोटी का लिया लुफ्त... बोले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Narendra Modi: पीएम मोदी ने लंच में बाजरे की रोटी का लिया लुफ्त… बोले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को ‘बाजरा वर्ष’ के अवसर पर संसद सदस्यों के लिए

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को ‘बाजरा वर्ष’ के अवसर पर संसद सदस्यों के लिए विशेष ‘सिर्फ बाजरा’ लंच का आयोजन किया। संयुक्त राष्ट्र ने 2023 को बाजरा का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया है। इस खास भोजनालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए।

दोपहर के भोजन के मेनू में बाजरा के शानदार व्यंजन रखे गए, जैसे बाजरे का राबड़ी (मोती बाजरे का सूप) से लेकर रागी रोटी, रागी डोसा, फॉक्सटेल बाजरा बिसिबेलेबाथ और ज्वार हलवा तक। रागी डोसा बनाने के लिए कर्नाटक से विशेष शेफों को बुलाया गया था। पीएम मोदी के साथ राज्यसभा और लोकसभा दोनों के सांसदों को खाने का लुत्फ उठाते देखा गया। लंच के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया, जैसा कि हम 2023 को बाजरा के अंतर्राष्ट्रीय वर्ष के रूप में चिह्न्ति करने की तैयारी कर रहे हैं, मैं संसद में एक शानदार दोपहर के भोजन में शामिल हुआ। इसमें बाजरे के व्यंजन परोसे गए। पार्टी लाइनों से भागीदारी देखकर अच्छा लगा।
पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों से बाजरा, खेल को बढ़ावा देने के लिए काम करने को  कहा | PM Modi asks BJP MPs to work to promote millets, sports
पीएम मोदी ने सोमवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक में कहा था कि जी-20 के मेहमानों के लिए डिनर या जहां भी संभव हो, बाजरे की चीजें रखी जा सकती हैं, ताकि वे बाजरा के महत्व को समझ सकें। दोपहर के भोजन के मेनू में कालू पाल्या (मोठ और नारियल की सब्जी), कढ़ी (बेसन, छाछ हरी मिर्च, करी पत्ते और धनिया पत्ते से बनी), जोलाधा रोटी और फॉक्सटेल बाजरा-दही-चावल भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।