Narendra Modi: राहुल गांधी पर जमकर बरसे मोदी- सत्ता से बेदखल लोग वापसी के लिए यात्रा निकाल रहे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Narendra Modi: राहुल गांधी पर जमकर बरसे मोदी- सत्ता से बेदखल लोग वापसी के लिए यात्रा निकाल रहे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर तंज कसते हुए

नरेंद्र मोदी इन दिनों गुजरात के दौरे पर है और राज्य की प्रचार की कमान संभाल रहे है।  इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि जिन भी राजनीतिक पार्टी को सत्ता से बेदखल कर दिया गया है अब वह यात्रा निकालकर केंद्र में फिर एक बार अपनी जगह बनाना चाहते है। 
मोदी ने कांग्रेस पार्टी को जमकर घेरा 
चुनावी राज्य गुजरात के सुरेंद्रनगर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने यह भी कहा कि विपक्षी दल कांग्रेस चुनावों में विकास की बात ना करके उन्हें ‘‘औकात’’ दिखा देने की बात कर रही है।
उन्होंने कहा, कांग्रेस अब चुनाव में विकास की बात नहीं करती है। इसकी जगह कांग्रेस के नेता मुझे औकात दिखाने की बात करते हैं। उनका घमंड देखिए। निश्चित तौर पर वे एक शाही परिवार से हैं जबकि मैं जन सेवक हूं। मेरी कोई औकात नहीं है।’’उन्होंने कहा, ‘‘पहले भी कांग्रेस ने मेरे लिए ‘मौत का सौदागर’, ‘नीच आदमी’ और ‘नाली का कीड़ा’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है। मैं आपसे (कांग्रेस) अनुरोध करता हूं कि औकात की बात करने की जगह आप लोग विकास की बात करें।’’
Rahul Gandhi took a dig at PM Modi, said that he had created a strong image  to come to power, shared this video | राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज,
मोदी ने कहा कि वह ऐसी चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं क्योंकि उनका ध्यान भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में केंद्रित है। गुजरात की 182-सदस्यीय विधानसभा के लिए राज्य में दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होने हैं। प्रधानमंत्री ने किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘कुछ लोग सत्ता में लौटने के लिए पैदल यात्रा कर रहे हैं। वे ऐसे लोगों को साथ लेकर चल रहे हैं जिन्होंने कानूनी याचिकाओं के माध्यम से नर्मदा बांध परियोजना को रोकने का काम किया और 40 वर्ष तक गुजरात को प्यासा रखा। इस चुनाव में गुजरात की जनता पदयात्रा करने वालों को सबक सिखाकर रहेगा। जनता उन्हें भी सबक सिखाएगी जिन्होंने नर्मदा परियोजना का विरोध किया था।’’
मोदी ने कहा, जो यात्रा निकाल रहे है… 
प्रधानमंत्री का इशारा नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता रही मेधा पाटकर की ओर था। पाटकर हाल में राहुल गांधी की अगुवाई में जारी भारत बचाओ यात्रा में शामिल हुई थीं। मोदी ने कहा कि एक समय था जब इस क्षेत्र की जनता को पानी के संकट का सामना करना पड़ता था।उन्होंने कहा, ‘‘उस समय मैंने यह स्थिति सुधारने का प्रण लिया था। मैंने कहा था कि नर्मदा परियोजना से अगर किसी को सबसे अधिक फायदा होगा तो वह सुरेंद्रनगर जिले को होगा। और आज मेरी बात सच साबित हुई है क्योंकि यह क्षेत्र इस परियोजना से सर्वाधिक लाभांवित हो रहा है।’’
Rahul Gandhi attack on Modi Government says Why India most valuable assets  LIC being sold at a throwaway price | राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा  निशाना, कहा- 13.94 लाख कर्मचारी,
राहुल गांधी पर एक और तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जो पदयात्रा पर निकले हैं उन्हें मूंगफली और बिनौला (कपास के बीज) फसलों का फर्क नहीं पता है।बिना किसी का नाम लिए मोदी ने कहा कि कुछ लोग गुजरात में निर्मित ‘‘नमक’’ खाकर भी गुजरात को गाली देते हैं।उन्होंने कहा कि देश के कुल नमक उत्पादन का 80 प्रतिशत हिस्सा गुजरात में होता है लेकिन कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों ने कभी नमक उत्पादन करने वालों की ओर ध्यान नहीं दिया। नमक बनाने का काम करने वाले समुदाय को अगरिया कहा जाता है। मोदी ने कहा कि 2017 के चुनाव में सुरेंद्रनगर जिले की जनता ने कुछ सीटें कांग्रेस को देकर गलती की थी क्योंकि विपक्षी विधायक ने क्षेत्र के विकास के लिए कोई काम नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।