देश की सबसे मजबूत पार्टी भाजपा के राष्ट्रीए अध्यक्ष नड्डा ने आज के दिन पश्चिम बंगाल की बीजेपी कार्यकारिणी समिति को औपचारिक तौर से संबोधित करते हुए कहा है कि राज्य में परिवार वालों के द्वारा ही क्षेत्रीय दल व्यापक तौर से चलाए जा रहै हैं।
कांग्रेस पार्टी लुप्त हो गई- नड्डा
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने देश में कांग्रेस पार्टी का वर्चस्व पिछले सालों से खत्म होता नजर आ रहा हैं। इनके शीर्ष नेताओं को बोलने के लिए कुछ भी नहीं बचा हैं। क्योंकि कांग्रेस पार्टी भाई बहन की पार्टी बन कर रह गई हैं। नड्डा ने स्पष्ट किया कि हमारी पार्टी ने यह कभी नहीं सोचा था कि हम कांग्रेस मुक्त हो जाएंगे । मुझे लग रहा है कि अगामी समय में यह पार्टी पूरी तरह से लुप्त हो जाएगी।
नड्डा ने बिहार की राजनीतिक के इतिहास को भी बताया
जेपी नड्डा ने कहा कि आज से 20 साल पहले कोई सोचता तक नहीं था कि बिहार से लालू यादव का राज जाएगा, लेकिन वहां राजद को नेस्तनाबूद करके BJP आई है और पूरी ताकत के साथ आई है। वैक्सीनेशन के समय ममता जी क्या कह रही थीं. मनरेगा का तीन साल से हिसाब नहीं दिया. 3 करोड़ 87 लाख का पेमेंट ही नहीं हुआ ।
पश्चिम बंगाल में परिवार पार्टी का है राज
बीजेपी के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ओपचारिक तौर से कहा कि तेलंगाना में एक जगह केसीआर दूसरी जगह दामाद खड़ा है. क्षेत्रीय पार्टी परिवारवादी पार्ठी बन गई है. उत्तर प्रदेश में कोई नही सोचता था कि मुलायम सिंह का राज जाएगा. आज वहां BJP ने सबको साफ कर दिया है. हर जगह BJP की सरकार बन रही है.
जल्द इन राज्यों में भाजपा की सरकार होगी- नड्डा
देश में चल रही परिवार पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा है कि इन पार्टियों ने हमेशा से ही देश को एक अंधकार में ला खड़ा कर दिया हैं। हालांकि, अगामी समय मेंआध्र प्रदेश , तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में अपनी पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाकर ही रहेंगे । नड्डा ने अपने चालीस साल के पुराने करियर को बताकर कहा है कि जब मुझे मैरे पुराने राजनीतिक दोस्त मिलते थे तो वह मुझसे कहते थे कि नड्डा को राजनीतिक का A,B,C,D कुछ भी पता नहीं हैं।