नड्डा ने रेड्डी सरकार पर साधा निशाना , कहा -आंध्र प्रदेश में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नड्डा ने रेड्डी सरकार पर साधा निशाना , कहा -आंध्र प्रदेश में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने आंध्र प्रदेश की वाई एस जगन मोहन रेड्डी

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने आंध्र प्रदेश की वाई एस जगन मोहन रेड्डी सरकार पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि लोग इस सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए उतावले हैं क्योंकि इसने राज्य को कर्ज के जाल में फंसा दिया है।
नड्डा ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वाईएसआर कांग्रेस सरकार राजनीतिक इरादे से बदले की भावना के साथ काम कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘जगन मोहन रेड्डी सरकार के पास वित्तीय अनुशासन की कमी है और उसने राज्य को कर्ज के जाल में फंसा दिया। मुझे खेद है कि आज राज्य आठ लाख करोड़ रुपये के कर्ज में डूबा हुआ है और कोई वित्तीय अनुशासन नहीं रखा जा रहा है। साथ ही राज्य में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है। जमीन, रेत और शराब माफिया आंध्र प्रदेश की राजनीति के पर्याय बन गए हैं।’’
नड्डा ने कहा, ‘‘लेकिन मैं जगन मोहन रेड्डी से यह जरूर कहना चाहूंगा कि भारतीय जनता पार्टी को आने से कोई नहीं रोक सकता। कमल खिलेगा, आपको यह अच्छी प्रकार से समझ लेना चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने वाले लोग बेखौफ होते जा रहे हैं। मुझे यह कहते हुए भी खेद है कि धार्मिक स्थलों पर हमले किये जा रहे है। तुष्टीकरण की राजनीति विकसित की गई है।’’
नड्डा ने कहा, ‘‘राज्य में व्यवसाय के लिए कोई माहौल नहीं है। यह एक ऐसी सरकार है जो व्यापार विरोधी है। उद्योगपति आंध्र प्रदेश नहीं आ रहे हैं बल्कि इस राज्य से जा रहे हैं।’’उन्होंने कहा कि इसके चलते रोजगार की कमी हो गई है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए केंद्र द्वारा दी गई धनराशि को अन्य कामों के लिए इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक ​​कि ग्राम पंचायतों के लिए दी गई धनराशि को अन्य उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि जगन मोहन रेड्डी सरकार के तहत भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है।
भाजपा प्रमुख ने कहा कि जहां अन्य राज्य मातृभाषा को बढ़ावा दे रहे हैं, वहीं जगन मोहन रेड्डी सरकार तेलुगु के साथ अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्षेत्रीय भाषाओं को प्रोत्साहित करने की बात करती है लेकिन यहां तेलुगु को हतोत्साहित किया जा रहा है।’’
नड्डा ने कहा कि आंध्र प्रदेश को अब दो ‘इंजन’ वाली सरकार की जरूरत है, जिसमें केंद्र में नरेन्द्र मोदी और राज्य में भाजपा की सरकार बने ताकि राज्य विकास के मामले में तेजी से आगे बढ़े।
इससे पहले, नड्डा ने प्रधानमंत्री जनधन, आवास योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, उज्ज्वला और पीएम किसान सम्मान निधि जैसी विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।