भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (J. P. Nadda) ने शनिवार को दिगंवत नेता मदनलाल खुराना की जयंती पर पहली बार आयोजित मदनलाल खुराना स्मृति व्याख्यान को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है तो खुराना जैसे उसके नेताओं के कारण ही बनी। जिन्होंने अपनी विचारधारा से कभी समझौता नहीं किया और लोगों के प्रति गहरी प्रतिबद्धता जताई। बता दें कि खुराना 2 December 1993 – 26 February 1996 तक दिल्ली के मुख्यमंत्री भी रहे थे।
विचारधारा किसी के कहने से नहीं होगी खत्म
नड्डा ने बीजेपी के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं से खुराना के जीवन से सीख लेने की सलाह दी और कहा कि वह ऐसे नेता थे जो संघर्ष भी करते थे और समस्याओं का समाधान भी देते थे। उन्होंने कहा, हमारी विचारधारा, हमारी पार्टी, ये किसी के कहने से खत्म या कमजोर नहीं होने वाली है। क्योंकि इसकी नींव ऐसे दिग्गजों ने रखी है, जो विचार पर अडिग रहे हैं और चलते रहे हैं। वह कभी सत्ता के पीछे नहीं भागे बल्कि विचारधारा के प्रति समर्पित रहे और लोगों की सेवा की। नड्डा ने कहा कि खुराना के जीवन से प्रेरणा लेना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।