कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने गुरुवार को कहा कि बीजेपी सांसदों द्वारा नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को मणिपुर मुद्दा उठाने से रोकने के बाद इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव एलायंस (INDIA) के सांसदों ने राज्यसभा से वॉकआउट किया। सांसदों ने यह भी कहा कि ये मोदी स्टाइल का लोकतंत्र है।
जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ”आज दोपहर भी राज्यसभा में वही हुआ जो सुबह हुआ था। बीजेपी सांसदों ने आक्रामक ढंग से नारे लगाकर नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को मणिपुर का मुद्दा उठाने एवं अपनी बात रखने से रोक दिया। जिसके बाद INDIA गठबंधन की पार्टियों के पास आज पूरे दिन के लिए सदन से वॉकआउट करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था। यही मोदी का लोकतंत्र है: जो उनके लिए ढिंढोरा नहीं पीटते, उन्हें चुप करा दो।”
उनकी टिप्पणी तब आई जब सदन के स्थगन के बाद दोबारा बैठक शुरू होने पर INDIA गठबंधन के सांसद राज्यसभा से बाहर चले गए। बुधवार को भी इंडिया गठबंधन के सांसदों ने राज्यसभा से वॉकआउट किया था। INDIA गठबंधन के सांसद मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री मोदी से विस्तृत बयान और राज्य की स्थिति पर चर्चा की मांग कर रहे हैं।