MP Results 2023: Shivraj Singh Chauhan से मुलाकात Kamalnath पर भारी, जानिए पूरा मामला
Girl in a jacket

MP Results 2023: Shivraj Singh Chauhan से मुलाकात Kamalnath पर भारी, जानिए पूरा मामला

MP Elections 2023

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) में काग्रेंस की करारी हार के बाद सोमवार को कमलनाथ शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुँचे। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कमलनाथ के रवैये से पार्टी से नाराज होकर कमलनाथ से प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा मांगा है।

  • कमलनाथ प्रदेश अध्यक्ष पद से दे सकते हैं इस्तीफा
  • हार के बाद शिवराज सिंह से मिले कमलनाथ
  • कमलनाथ के रवैये से नाराज कांग्रेस

सफई में क्या बोले कमलनाथ?

शिवराज सिंह से मुलाकात के बाद कमलनाथ ने अपनी सफाई में कहा कि, ‘मैने शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। जब मैं मुख्यमंत्री बना था तब उन्होने भी मुझे बधाई दी थी। मैने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया की हम विरोधी दल रहेंगे और प्रदेश हित में जो हो सकेगा वो करेंगे।’

मल्लिकार्जुन खड़गे से करेंगे मुलाकात

कमलनाथ आज पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान कमलनाथ खड़गे को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं। बता दें कि पार्टी ने मध्यप्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था जिसके बाद उन्हे करारी हार का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि रविवार को जारी चुनावी नतीजों में कांग्रेस को 66 सीटें मिली थी और बीजेपी ने 163 साटें हासिल कर चुनाव जीता था।

विपक्षी गठबंधन के लिए खतरा

तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में पराजय के बाद कांगेस के लिए मुश्किलें और बढ़ गई हैं। बुधवार (6 दिसंबर) को विपक्षी गठबंधन की बैठक होने जा रही है। ऐसे में ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस बुधवार को होने जा रही इस बैठक में हिस्सा नहीं लेगी।

सूत्रों के मुताबिक समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और जदयू नेता नीतीश कुमार समेत INDIA गठबंधन के कई नेता भी कमलनाथ द्वारा उनके खिलाफ दिए गए बयानो से नाराज हैं।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।