मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होने घोषणा करते हुए कहा कि लाडली बहना योजना के तहत सभी 21 साल से अधिक विवाहित महिलाएं योजना का लाभ पाने की पात्र है, अभी तक 26 वर्ष की महिला ही योजना का लाभ ले सकती थी, लेकिन अब इसकी सीमा 21 कर दी गई है।
लाडली बहन योजना में हुआ बदलाव
लाडली बहन योजना में शुरुआत में 1000 रुपये दिए जाएंगे। फिर आगे लाड़ली बहनों को आगे तीन हजार रुपए तक दिए जाएंगे। उन्होने कहा जैसे-जैसे पैसों की व्यवस्था होती जाएगी, वैसे वैसे इंक्रीमेंट किए जाएंगे और इसे 3000 महीने तक ले जाया जाएगा।। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शनिवार को सिंगल क्लिक में 1.25 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1250 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए।
हर महीने तीन हजार मिलेंगे
कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि अगर बहने मुझे अपना भाई मानती है। तो मुझ पर विश्वास करो। आपको हर महीने तीन हजार रुपए दूंगा। लोग मेरे खिलाफ बोल रहे है। मुझे झूठा बता रहे है, ऐसे लोगों से आपको सावधान रहने की जरूरत है। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि अभी जितनी भी योजनाएं चल रही हैं, उन्हें जारी रखने के लिए आपको भाजपा का हाथ थामे रखना है।
शिवराज सिंह ने मांगा बहनों का साथ
अपने भाई का साथ देना है। मोदी जी का साथ देना है। सीएम ने आश्वासन देते हुए कहा कि मै अपनी बहनों के हर सुख- दुख में साथ खड़ा हूं। लाड़ली बहना परिवार के साथ लाड़ली बहना सेना भी बनेगी। इसमें अधिक से अधिक बहनें शामिल हों। इस सेना का काम बहनों की रक्षा करना होगा, इसलिए इसमें अधिक से अधिक बहनें इस सेना में शामिल हों।
21 साल की बहनों को भी मिलेगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि अभी तक 26 साल या उससे ज्यादा की उम्र की शादीशुदा बहनों को योजना का लाभ मिलता था। लेकिन अब जो बहने 21 साल की हो गई है, उन्हे भी लाड़ली बहना योजना का लाभ दिया जाएगा।
चुनाव को ध्यान में रखते हुए किया बदलाव
आपको बता दें शिवराज सिंह को एमपी की महिलाएं बेहद सम्मान देती है इसलिए वो महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाएं ला रहे है। चुनाव को ध्यान में रखते हुए भी शिवराज सरकार जनता का दिल जीत रही है।