मच्छरों ने सांसदों का धरना देना किया दूभर, वीडियो ट्वीट कर बताया अपना दर्द - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मच्छरों ने सांसदों का धरना देना किया दूभर, वीडियो ट्वीट कर बताया अपना दर्द

बीते दिनों सदन में चर्चा की मांग को लेकर हंगामा कर रहे कई विपक्षी सांसदों को सदन से

संसद के मानसून सत्र की जब से शुरुआत हुई है, तब से लगातार आज तक संसद के दोनों ही सदनों की कार्यवाही विपक्ष के जोरदार हंगामे के कारण बाधित रही है। बीते दिनों सदन में चर्चा की मांग को लेकर हंगामा कर रहे कई विपक्षी सांसदों को सदन से अगले एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया गया है। निलंबित सांसद महंगाई, GST और निलंबन के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर बुधवार से करीब 50 घंटे के धरने पर बैठे, लेकिन धरना स्थल पर मच्छरो ने उन्हें खूब परेशान किया। निलंबित सांसद मनिकम टैगोर ने इसको लेकर एक वीडियो ट्वीट करके अपना दर्द बया किया है, जिसमे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया को भी टैग किया है।
निलंबित कांग्रेस सांसद मणिकम मनिकम टैगोर ने अपना आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, “संसद में मच्छर है, लेकिन विपक्षी सांसद डरते नहीं हैं। मनसुख मंडाविया कृपया भारतीयों के खून की रक्षा करें, जिसे अडानी चूस रहे हैं। ” ट्वीट की गई इस वीडियो में सांसद को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि “गांधी जी के सामने संसद में यह मच्छर है. सांसद धरने पर बैठे हैं। यह संसद की मच्छर कहानी है।” वीडियो में ये साफ़ देखा जा सकता है कि कैमरा एक सांसद के हाथ की तरफ होता है जिसपर मच्छर बैठा होता है। फिर एक दूसरे सांसद उस मच्छर को मारते है और फिर कैमरा संसद भवन को दिखाते हुए मच्छर भगाने वाली जलती हुई कोइल को दिखता है।


जानकारी के लिए आपको बता दे कि बीते दिनों लोकसभा में चेयर पर बैठे स्पीकर राजेंद्र अग्रवाल ने नियम नियम 374 के तहत, हठपूर्वक और जानबूझकर लगातार सभा के कार्य में बाधा डालकर, अध्यक्षपीठ के प्राधिकार की उपेक्षा करने और सभा के नियमों का दुरुपयोग करने के लिए कुछ विपक्षी सांसदों जिनमे कांग्रेस की मणिक्कम टेगोर, टीएन प्रथप्पन, ज्योतिमणी, रम्या हरिदास के नाम शामिल थे, उन्हें लोकसभा की कार्यवाही से शेष अविधि के लिए निलंबित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।