राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को Covid-19 टीकों की 79.74 करोड़ से अधिक खुराक दी गई : स्वास्थ्य मंत्रालय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को Covid-19 टीकों की 79.74 करोड़ से अधिक खुराक दी गई : स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को अभी तक कोविड-19 रोधी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 79.74 करोड़ से अधिक खुराक दी गई है और 33 लाख से अधिक खुराक दी जाने की तैयारी जारी है। मंत्रालय ने कहा कि राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी 5.34 करोड़ से अधिक खुराक मौजूद हैं, जिसका वे इस्तेमाल कर सकते हैं।
मंत्रालय ने कहा कि टीकों की उपलब्धता बढ़ाने से टीकाकरण अभियान में तेजी आई है। राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को टीकों की उपलब्धता का पहले से पता चलने की वजह से वे बेहतर योजना बना सकते हैं तथा टीके की आपूर्ति श्रंखला भी व्यवस्थित रहती है। मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त में टीके उपलब्ध कराकर केंद्र उनका समर्थन करता रहा है। 
वहीं देश में कोरोना महामारी का कहर जारी है। रोजाना संक्रमितों के मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है और वायरस को काबू में करने के लिए प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। पिछले 24 घंटे कोविड-19 के 26 हजार से अधिक नए केस की पुष्टि हुई है। इस दौरान 252 मरीजों की मौत हुई।  

भारत में पिछले 24 घंटे कोविड-19 के 26 हजार से अधिक नए केस की पुष्टि, 252 मरीजों की हुई मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।