उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा में 16 दिनों में अब तक 5.51 लाख से भी अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके है। जैसा की हम सभी जानते है बदरीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री में लगातार बर्फबारी हो रही है। इसके बावजूद रिकॉर्ड तोड श्रद्धालुओं भीड़ देखने को मिल रही है। उत्तराखंड में स्थित श्री मां यमुनोत्री, श्री मां गंगोत्री, श्री केदारनाथ और श्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने आने वाले तीर्थयात्रियों के उत्साह और आस्था पर बदलते मौसम का असर अभी तक नहीं पड़ा है।
राज्य पर्यटन विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार इन चारों धामों में मंगलवार को भी श्रद्धालुओं पर ठंडी हवाओं और काले बादलों का कोई असर नहीं पड़ा. आज 34 हजार 884 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। समर कपाट खुलने से अब तक पांच लाख 86 हजार 449 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।
बुलेटिन के अनुसार आज रात 8 बजे तक श्री यमुनोत्री में 1,13,910, श्री गंगोत्री में 1,28,724, श्री केदारनाथ में 2,05,260 और श्री बद्रीनाथ में 1,38,555 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं. मई में चार धामों की यात्रा के लिए कुल तीन लाख 80 हजार 284 श्रद्धालुओं ने अपना पंजीकरण कराया है।