SC पहुंचा मोरबी ब्रिज हादसा, रिटायर्ड जज से जांच कराने की मांग को लेकर दायर हुई याचिका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

SC पहुंचा मोरबी ब्रिज हादसा, रिटायर्ड जज से जांच कराने की मांग को लेकर दायर हुई याचिका

याचिका में मोरबी ब्रिज हादसे की जांच शुरू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की देखरेख

गुजरात के मोरबी में हुए ब्रिज हादसे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई। सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी द्वारा  दायर याचिका में मांग की गई है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए देशभर में पुराने पुल या ऐतिहासिक धरोहरों में जुटने वाली भीड़ को मैनेज करने के लिए नियम बनाए जाने चाहिए।
इसके साथ ही याचिका में मोरबी ब्रिज हादसे की जांच शुरू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की देखरेख में एक न्यायिक आयोग को तुरंत नियुक्त करने का निर्देश देने की मांग की गई है। बता दें कि रविवार की शाम गुजरात के मोरबी में केबिल ब्रिज टूट जाने से बड़ा हादसा हो गया था। घटना में 135 लोगों की मौत हो गई है।  
मोरबी जिला कलेक्टर ने मंगलवार को अपडेट में बताया कि हादसे में घायल एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 135 हो गई है। उन्होंने बताया कि कुल 14 व्यक्ति अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। एक व्यक्ति के अभी भी लापता होने की खबर है, उसकी तलाश की जा रही है।
खोज और बचाव कार्य जारी
हादसे के लगातार दूसरे दिन मोरबी में घटनास्थल पर खोज और बचाव कार्य जारी है। भारतीय नौसेना और NDRF द्वारा मंगलवार को बचाव अभियान फिर से शुरू किया। NDRF कमांडेंट प्रसन्ना कुमार ने कहा कि हमने आज खोज और बचाव अभियान फिर से शुरू किया। कुछ शव के नदी के तल पर होने की आशंका है। हमने अपने गोताखोरों की मदद से ऑपरेशन फिर से शुरू किया है।

मोरबी हादसे को देखते हुए कांग्रेस ने रद्द की 5 यात्राएं, गहलोत ने BJP पर बोला हमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।