Monsoon : आज हो सकती है भारी बारिश, मध्य प्रदेश से हिमाचल तक बाढ़ के हालात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Monsoon : आज हो सकती है भारी बारिश, मध्य प्रदेश से हिमाचल तक बाढ़ के हालात

वर्तमान में देश भर में बारिश का मौसम चल रहा है | लेकिन इसी बीच मौसम विभाग के

वर्तमान में देश भर में बारिश का मौसम चल रहा है | लेकिन इसी बीच मौसम विभाग के द्वारा एक हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है |  आपको बता दें कि मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों के दौरान कोंकण, गोवा, असम और मेघालय, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, पूर्वी-पश्चिम राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, अंडमान निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र व कच्छ, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में भारी बारिश हो सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र में झमाझम बारिश हुई। भारी बारिश के चलते हिमाचल, मध्यप्रदेश, गुजरात में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं।
कहां-कहां बने बाढ़ के हालात?
जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल, मध्य प्रदेश, गुजरात जैसे राज्यों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं | इसी दौरान मुंबई में पेड़ गिरने से एक शख्स की मौत हो गई। गुजरात के पंजमहल इलाके में घर की दीवार गिरने से चार बच्चों की मौत हो गई, पांच घायल हैं। वहीं चमोली में भूस्खलन के चलते बदरीनाथ हाईवे का 100 मीटर हिस्सा बह गया, जिससे सैकड़ों श्रद्धालु फंसे रहे। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा समेत देश के विभिन्न हिस्सों में आंधी-तूफान गरज के साथ भारी बारिश का अनुमान जताया है।
वहीं अगर बात राजस्थान की की जाए तो राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हुई। जोधपुर के देचू और टोंक के निवाई में 11 सेमी बारिश दर्ज हुई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को अजमेर, भीलवाड़ा और बूंदी में अत्यधिक बारिश और बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
वहीं कोलकाता और इससे लगती जगहों में बुधवार को भारी बारिश हुई। इसके चलते लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और कई जगहों पर ट्रैफिक जाम रहा। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में जलपाईगुड़ी, कूच बिहार और अलीपुरद्वार समेत अन्य कई जगहों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।