मानसून लेकर आया आफत, कहीं फट रहे है बादल, तो कहीं घरों में भर रहा है पानी, गुजरात-महाराष्ट्र में बारिश से तभाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मानसून लेकर आया आफत, कहीं फट रहे है बादल, तो कहीं घरों में भर रहा है पानी, गुजरात-महाराष्ट्र में बारिश से तभाई

बारिश का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। दिल्ली समेत गुजरात और महाराष्ट्र में स्थिति

बारिश का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। दिल्ली समेत गुजरात और महाराष्ट्र में स्थिति भयावह हो गई है। हजारों घर डूब गए हैं। कई राज्यों में बारिश आसमान से आफत बनकर बरस रही है। वहीं, पहाड़ी इलाकों तक भारी बारिश के चलते तबाही मची हुई है। पहाड़ों से लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड के खबरें सामने आती रहती है। 
इसी बीच, हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद दिल्ली की यमुना नदी का पानी एक बार फिर खतरे के निशान के ऊपर बना हुआ है। वहीं, अब जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बीते रविवार को बादल फटने से बड़ी तबाही देखने को मिली। 
बादल फटने के बाद नदी-नाले भी उफान पर आए
बता दें, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बादल फटने से सड़कों पर सैलाब का मंजर सामने आया है। जिससे जम्मू-कश्मीर के कई इलाके इससे बुरी तरह प्रभावित हुए है। बादल फटने के बाद नदी-नाले भी उफान पर नजर आए। पानी के तेज़ बहाव के कारण गाड़ियां भी बहती नजर आईं। 
वहीं, बारिश के कहर से गुजरात भी नहीं बच सका है। गुरजात में भी बाढ़ के कराण बेहाल है। कई शहरों में इस वक्त सड़क नदिया बनी हुई हैं। कई जगह घरों में पांच फीट तक पानी भर गया तो कई जगह मवेशी पानी की धारा में बह गए।  बता दें, मौसम विभाग ने आज, 24 जुलाई को भी जूनागढ़ समेत कई शहरों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। द्वारका राजकोट भावनगर और वलसाड में आज भारी बारिश होने के आसार दिख रहे है ।
दिल्ली में हलकी बारिश का अनुमान 
 गुजरात में 10 स्टेट हाईवे बंद कर दिए गए है । 300 ग्रामीण सड़कें भी बंद कर दी गई हैं। बिजली बहाल करने के प्रयास जारी हैं। बीते रविवार भावनगर, राजकोट, जामनगर, बोटाद, सूरत और भरूच में 50 से 117 मिमी बारिश हुई। अहमदाबाद में कुछ ही घंटों में 125 मिमी बारिश हुई।  आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में दिन के दौरान आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की भविष्यवाणी की है और अधिकतम तापमान 37 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद जताई है।
करीब 6 घंटे तक बंद रहा हाईवे 
रविवार रात करीब 10.30 बजे पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर अदोशी सुरंग के पास भूस्खलन हुआ। भूस्खलन के बाद पुणे से मुंबई जाने वाली तीनों लेन बंद कर दी गईं। इस एक्सप्रेस पर बड़ी संख्या में गाड़ियां गुजरती रहती हैं, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। बता दें, करीब 6 घंटे तक हाईवे बंद रहने के बाद सुबह करीब 4 बजे मलबा हटाने का काम पूरा हुआ। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।